-

देश के पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सोचेने-विचारने और काम करने का तरीका अलग-अलग हो लेकिन एक चीज है जिसमें दोनों की सोच एक-दूसरे मिलती जुलती है। दरअसल, योग को लेकर दोनों की सोच एक जैसी है। हाल ही उन्होंने कनॉट प्लैस पर आयोजित योग दिवस समारोह के दौरान दिल्ली के स्कूलों में योग लाना की बारे में भी अफनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया से बात करेंगे।
-
इस दौरान दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक साथ योग किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी में हल्की बूंदाबांदी भी हुई लेकिन उन्होंने योग को बीच में नहीं रोका और लगातार किया वहीं लखनऊ में भी पीएम मोदी ने बारिश के बीच योग किया। सफेद ट्रैक सूट पहले केजरीवाल ने हल्की बारिश के बीच हजारों लोगों के साथ मिलकर विभिन्न आसन किए। केजरीवाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ योग करने के लिए एकत्रित हुए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी हर रोज योगाभ्यास करेंगे।