-
13 अगस्त उन लोगों के लिए खास दिन है जो अपने सारे काम लेफ्ट यानी बाएं हाथ से करते हैं। 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया जा रहा है। साल 1991 में इस दिन की शुरुआत हुई थी। इस खास दिन को घोषित करने का मकसद था कि जो लोग बाएं हाथ से अपना काम करते हैं उनका मजाक न उड़ाए जाए। पहले के दौर में कई मौकों पर लेफ्ट हैंडर्स को मजाक का पात्र बनना पड़ता था लेकिन देखा जाए तो बाएं हाथ से काम करने वाले कई लोगों ने सफलता का बड़ा मुकाम हासिल किया है। इन लेफ्ट हैंडर्स की कहानी में एक नाम हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी का भी आता है। हालांकि, पीएम मोदी पूरी तरह से लेफ्ट हैंडर नहीं हैं। कई मौकों पर उन्हें दाएं हाथ से भी काम करते देखा गया है। पीएम मोदी कई मौकों पर अपने बाएं हाथ से लोगों का अभिवादन करते दिखाई देते हैं। कई इवेंट के दौरान वह बाएं हाथ के इशारे से समझाते हुए भी नजर आए। आगे देखिए वो तस्वीरें जिनके आधार पर फैंस यह अंदाजा लगाते हैं कि पीएम मोदी खब्बू हैं। (All Photos- Express & Agency)
-
साल 2015 में जब ओबामा भारत आए थे तब पीएम मोदी उन्हें अपने बाएं हाथ से हैदराबाद हाउस में चाय सर्व करते हुए दिखाई दिए थे।
-
चाय पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने बाएं हाथ से न सिर्फ ओबामा को चाय सर्व की बल्कि उन्होंने इसी हाथ से खुद भी चाय पीते दिखाई दिए।
-
पीएम मोदी सलमान खान के साथ और इंडोनेशिया के पीएम जोको विदोदो के साथ बाएं हाथ से पतंगबाजी करते हुए भी नोटिस किए गए थे।
-
वह बाएं हाथ से एक बार क्रिकेट खेलते हुए भी देखे जा चुके हैं। बता दें कि राजकोट में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की ओपनिंग के दौरान बाएं हाथ से क्रिकेट खेला था। (Photo-Video ScreenShot)
-
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पीएम मोदी बाकी सारे काम भले ही अपने बाएं हाथ से करते हों लेकिन वह लिखते दाएं हाथ से ही हैं।
-
पीएम मोदी खाना खाने के दौरान दोनों ही हाथों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं।
-
यहां पीएम बाएं हाथ में चम्मच पकड़े दिख रहे हैं।
