रविवार को आयोजित हुए Interntaiona day के दौरान जहां एक ओर पीएम मोदी और उनकी पार्टी के मंत्रियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में योगा सिखाया तो वहीं योग गुरु रामदेव बाबा भी लगातार इस दिन योगाभ्यास को कराते रहे। इसी बीच उनके साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी बिपाशा बासू भी योगा से अछूती नहीं रही। (Agency) बिपाशा ने बंगलुरू में स्वामी वचनानंद के साथ योगाभ्यास किया और योगाप्रेमियो को कराया भी। (Agency) -
योगा के टिप्स देती बिपाशा (Agency)
वैसे तो योगा डे पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने योग किया लेकिन बिपाशा बासु का योगा खास तौर से सुर्खियों में रहा। (Agency) दरअसल, बिपाशा के बिपाशा वैसे भी अपनी फिटनेट के लिए काफी कॉन्सियस हैं लेकिन इस बार उनके योगा का चर्चों में आना है पति के साथ योगा। (Instagram) -
उन्होंने योगा डे पर अपने हसबैंड करन सिंह ग्रोवर संग एक्सासाइज की। उनके योगा को देख बाबा रामदेव भी दंग रह गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। (instagram)
हालांकि ये हॉट कपल न सिर्फ योगा डे पर रुटीन के तौर पर घर में एक्सासाइज करते हैं। -
दोनों ही अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा कॉन्सियस रहते हैं। वे बीच पर घूमने जाते हैं तब भी योगाभ्यास को नहीं छोड़ते।
-
बंगलुरू में योगा करती बिपाशा। (Agency)