11 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के पीएनबी घोटाले की वजह से पूरा देश हिला हुआ है। इस घोटाले के केंद्र में हैं भारतीय अरबपति नीरव मोदी। नीरव इस वक्त देश से बाहर हैं। उनके खिलाफ सीबीआई से लेकर ईडी तक जांच कर रहे हैं। देश के टॉप बिजनेस सर्किल से ताल्लुक रखने वाले नीरव पर लगे गंभीर आरोपों से सभी हैरान हैं। पेशे से आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और उनके परिवार का पता लगाने के लिए सीबीआई ने इंटरपोल से भी संपर्क साधा है। नीरव मोदी वो हस्ती हैं, जिनके डिजाइन किए हुए गहने दुनिया भर के नामी सिलेब्रिटीज पहनते हैं। बिजनेस की दुनिया में उनकी हैसियत क्या है, इस पर सालों पहले तमाम लेख लिखे जा चुके हैं। आइए, आपको बताते हैं नीरव मोदी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें एक इंटरव्यू में नीरव ने बताया था कि वह अपने घरवालों से गुजराती में ही बात करते हैं। वह पांच साल में सिर्फ एक बार कपड़े खरीदते हैं। एक बार में 50 शर्ट खरीदते हैं। इसके अलावा, एक बार में कई सूट भी खरीदते हैं। नीरव ने एक खास ज्वैलरी को डिजाइन करने में 20 साल गुजार दिए। उन्होंने इसका नाम 'एंडलेस बैंड' रखा। इसमें 18 कैरेट के वाइट गोल्ड बैंड में हीरे बिना क्रम टूटे जड़े होते हैं। खास बात यह है कि बैंड नजर नहीं आता और सिर्फ हीरे दिखाई देते हैं। -
उन्होंने इसका नाम 'एंडलेस बैंड' रखा। इसमें 18 कैरेट के वाइट गोल्ड बैंड में हीरे बिना क्रम टूटे जड़े होते हैं। खास बात यह है कि बैंड नजर नहीं आता और सिर्फ हीरे दिखाई देते हैं।
नीरव मोदी के डिजाइन किए हुए गहने 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के होते हैं। बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीरव ने कहा था कि अगर वह जूलरी के धंधे में न होते तो म्यूजिकल कंडक्टर या इन्वेस्टमेंट बैंकर होते। -
नीरव ने अपना करियर अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ शुरू किया था। उनकी शुरुआती सैलरी 3500 रुपये प्रति माह थी। कुल साल पहले न्यूयार्क के मेडिसन एवेन्यू में जब नीरव मोदी ने अपना पहला स्टोर खोला था तो डोनाल्ड ट्रंप ने उसका उद्घाटन किया था। उस वक्त वह राष्ट्रपति नहीं बने थे। नीरव मोदी का ये बुटीक होंगकॉंग का है।
नीरव के मुताबिक, उन्हें क्लासिकल म्यूजिक का शौक बचपन से है। नीरव को अत्याधुनिक म्यूजिक सिस्टम से भी प्यार है। उनके पास दुनिया के सबसे महंगे ऑडियो इक्विमेंट्स बनाने वाले बैंग ऐंड ओलुफसन के प्रॉडक्ट हैं। नीरव को बेंटले कार चलाने और बेहद महंगे इटैलियन सूट्स पहनने का भी शौक है। नीरव अपने शर्ट्स के साथ ऑरेंज और वाइट कलर की कफलिंक्स पहनते हैं। इसके पीछे उन्होंने दिलचस्प कहानी बताई। उन्होंने बताया कि एक बार जब उनका बनाया एक नेकलेस 50 करोड़ रुपये में बिका तो एक अखबार ने उन्हें NiMo नाम दिया। यह हॉलीवुड फिल्म 'फाइंडिंग नेमो' के मछली वाले किरदार से मिलता था। इस वजह से उन्होंने नेमो फिश कफलिंक्स डिजाइन किए। -
आम तौर पर जूलरी स्टोर हफ्ते में एक दिन बंद रहते हैं। नीरव के स्टोर सातों दिन खुलते हैं। उनके मुताबिक, वह रविवार को भी स्टोर इसलिए खोलते हैं क्योंकि पति-पत्नी साथ में आ सकें।
-
सोनम कपूर ने भी नीरव मोदी के आभूषणों को प्रमोट किया है।
-
जैकलीन फर्नाडीज में नीरव मोदी की ज्वैलरी के प्रमोशन का हिस्सा बन चुकी हैं।
-
आम तौर पर जूलरी स्टोर हफ्ते में एक दिन बंद रहते हैं। नीरव के स्टोर सातों दिन खुलते हैं। उनके मुताबिक, वह रविवार को भी स्टोर इसलिए खोलते हैं क्योंकि पति-पत्नी साथ में आ सकें।
-