अमेरिकी प्रोफेशनल पोकर प्लेयर, एक्टर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी डेन बिलजेरियन सोशल मीडिया पर अपनी दौलत, तेज रफ्तार कारों, हथियारों और खूबसूरत लड़कियों की जमकर नुमाइश करते हैं। इस वजह से ही शायद उन्हें इंस्टाग्राम किंग का खिताब हासिल है। अब उन्होंने 6 लाख डॉलर यानी करीब चार करोड़ रुपए की ऐसी शर्त जीती है, जिसे कुछ जानकार जान की बाजी लगाना भी मान रहे हैं। (Source: Instagram/Facebook) -
उन्होंने लॉस एंजिलिस से लॉस वेगस के बीच करीब 472 किमी की दूरी 48 घंटे में साइकिल चलाकर पूरी करने की शर्त लगाई थी। (Source: Instagram/Facebook)
-
उन्होंने यह दूरी महज 33 घंटे में पूरी कर ली। उन्होंने साइकिल रेस मंगलवार को शुरू की थी। (Source: Instagram/Facebook)
बेल्जीरियन ने यह राइड पूरी करने के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की रकम खर्च की। उनका यह शर्त जीतना इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने 18 साल से साइकिल नहीं चलाई थी। (Source: Instagram/Facebook) डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल के बेल्जीरियन को कथित तौर पर तीन बार हार्ट अटैक आ चुका है। (Source: Instagram/Facebook) लॉस एंजिलिस से लास वेगस तक जाने में उन्हें करीब 13000 फीट की ऊंचाई चढ़ी। (Source: Instagram/Facebook) पांच फुट दस इंच लंबे और करीब 90 किलो वजन वाले डेन बिलजेरियन ने करीब दो दशकों से ठीक से साइकिल नहीं चलाई। (Source: Instagram/Facebook) -
उनका कहना है कि उन्होंने शर्त लगाने से पहले जिंदगी में 20 घंटे से ज्यादा टू व्हीलर नहीं चलाया। उन्होंने फरवरी मध्य से इस चैलेंज को पूरा करने की तैयारी शुरू कर की। (Source: Instagram/Facebook)
-
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, बिलजेरियन अजीबोगरीब शर्त लगाने और जीतने के लिए जाने जाते हैं। एक बार उन्होंने 3 हजार डॉलर की शर्त लगाई कि एक बिना रैकेट के ही एक राउंड टेनिस जीत सकते हैं। एक बार 3 लाख 85 हजार डॉलर की शर्त लगाई कि वे अपने शेल्बी कोब्रा कार से फरारी को पछाड़ेंगे। दोनों ही बार वे जीत गए। (Source: Instagram/Facebook)
-
बिलजेरियन के पिता पॉल बिलजेरियन कॉरपोरेट जगत से जुड़े रहे हैं। हालांकि, 1989 में टैक्स कानूनों के उल्लंघन के मामले में वे दोषी साबित हुए थे। (Source: Instagram/Facebook)
-
बिलजेरियन मशीनगन रखने के लिए जेल जा चुके हैं। उन्होंने नेवी ज्वाइन की, लेकिन 2003 में रिटायर हो गए। (Source: Instagram/Facebook)
-
-
बिलजेरियन के मुताबिक, उनके बाद से उन्होंने पोकर गेम में दिलचस्पी लेनी शुरू की। तस्वीर बिलजेरियन की बिल्ली की है। (Source: Instagram/Facebook)
-
बिलजेरियन के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर आपको बिकनी, कम कपड़ों में या बिना कपड़ों में मॉडल्स के साथ उनकी तस्वीरें मिलेंगी। (Source: Instagram/Facebook)
-
लड़कियों के अलावा बिलजेरियन को ऑटोमेटिक बंदूकों का शौक है। सोशल मीडिया में पोस्ट कुछ वीडियोज में वे इन बंदूकों को चलाते भी नजर आते हैं। (Source: Instagram/Facebook)
-
डेन को अपना प्राइवेट जेट भी बहुत पसंद है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट अधिकतर फोटोज में वे अपने जेट में नजर आते हैं। (Source: Instagram/Facebook)
-
प्राइवेट जेट के अलावा डेन को महंगी कारों से भी बेहद लगाव है। कभी कभी वे हेलिकॉप्टर चलाते भी नजर आते हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें डेन बिलजेरियन की राजसी जिंदगी से जुड़ी फोटोज (Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)
-
(Source: Instagram/Facebook)