-
15 अप्रैल 1912 में हादसे की शिकार हुई टाइटैनिक शिप का एक रेप्लिका (प्रतिलिपि) जहाज तैयार किया जा रहा है। इसे 2018 में समुद्र में उतारे जाने की उम्मीद है। यह शिप चीन से दुबई के बीच सफर करेगी। जो 'टाइटेनिक 2' तैयार किया जा रहा है, वो हूबहू पुरानी शिप की तरह है। अगर पुरानी शिप और नई बनी शिप के विभिन्न हिस्सों को देखें तो कोई फर्क ही नहीं महसूस होता। आगे की स्लाइड्स में देखें नई बनी शिप के अंदर की फोटोज (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
नई शिप में पुरानी की तरह ही फर्स्ट, सेकंड और थर्ड क्लास की श्रेणी होगी। इसके अलावा, पुराने के जैसा ही स्मोकिंग रुम और ग्रैंड स्टेयरकेस होगा, जो 1997 की सुपर डुपर हिट हॉलीवुड मूवी टाइटैनिक में दिखाया गया था। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
ऑरिजिनल आरएमएस टाइटैनिक को बनाते वक्त यह दावा किया गया था कि यह शिप कभी डूब नहीं सकती। इसके बावजूद यह हादसे का शिकार हो गई। साउथैंप्टन से न्यूयॉर्क जाने के रास्ते में यह शिप आईसबर्ग से टकराकर पानी में डूब गई, जिसकी वजह से 1500 से ज्यादा लोग मारे गए थे। टाइटेनिक के हादसे को लेकर बनाई गई हॉलीवुड मूवी 'टाइटैनिक' पूरी दुनिया में मशहूर हुई थी। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
इस शिप को बनाने में ऑस्ट्रेलियन खरबपति क्लाइव पामर और उनकी कंपनी ब्लूस्टार लाइन पैसा लगा रही है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
पुरानी शिप को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में बनाया गया था, जबकि नई शिप को चीन में बनाया जा रहा है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
नई शिप में 2400 यात्री सफर कर सकेंगे। एक बड़ा बदलाव यही है कि इसमें मॉर्डन नेविगेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
नई शिप को बनाने को लेकर हादसे में मारे गए यात्रियों के घरवालों ने आलोचना की है। वहीं, इसे बनाने वाली कंपनी के पास टिकट बुक कराने के लिए होड़ लगी हुई है। एक टिकट के लिए 12 लाख डॉलर (8 करोड़ रुपए से ज्यादा) तक की रकम ऑफर की जा रही है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
वर्तमान हालात के मद्देनजर इसमें यात्रियों के बचाव के प्रक्रिया, सैटेलाइट कंट्रोल, डिजिटल नेविगेशन, रेडार सिस्टम आदि में बदलाव किया गया है। बाकी शिप की डिजाइन और इंटीरियर में कोई फर्क नहीं किया गया है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
इसके अलावा, इसमें हर पैसेंजर के लिए लाइफबोट होगी। आईसबर्ग से टकराने की किसी हालत से निपटने के लिए शिप में जरूरी बदलाव भी किए गए हैं। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
वर्तमान नियम कायदों को ध्यान में रखते हुए एक चेंज यह भी है कि नई शिप पुरानी वाली के मुकाबले चार मीटर ज्यादा चौड़ी होगी। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
पुरानी शिप को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में बनाया गया था, जबकि नई शिप को चीन में बनाया जा रहा है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
यह फोटो शिप के अंदर बने स्विमिंग पूल की है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
यह फोटो नई शिप के रेडियो रूम की है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
यह फोटो नई शिप के अंदर बने स्मोकिंग रूम की है। (Source: https://bluestarline.com.au/)
-
यह फोटो शिप के अंदर बनी टर्किश बाथ की है। (Source: https://bluestarline.com.au/)