-
राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर 23 जनवरी को गर्लफ्रंड सान्या सागर संग शादी के बंधंन में बंध गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शादी समारोह सान्या के होमटाउन लखनऊ के एक होटल में संपन्न हुआ। शादी की सभी रस्में मराठी रीति-रिवाजों से हुईं। सान्या और प्रतीक ने बेहद निजी तरीके से शादी रचाई, जिसमें सिर्फ दोनों के परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही पहुंचे। जानकारी के लिए आपको बता दें, कि कांग्रेस नेता और अभिनेता राज बब्बर की बहू भी एक राजनीति परिवार से ताल्लुख रखती हैं। सान्या के पिता पवन सागर बहुजन समाज पार्टी के नेता हैं। सान्या सागर ने निफ्ट से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उन्होंने फिल्म निर्माण में डिप्लोमा के लिए लंदन भी जा चुकी हैं। जानिए सान्या और प्रतीक की लव स्टोरी के बारे में। (Source: filmyhaiboss/Instagram)
-
प्रतीक और सान्या पिछले 8 सालों से एक दूसरे को जानते हैं लेकिन 2017 से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था।
-
साल 2017 में प्रतीक ने घुटनों के बल झुककर सान्या को गोवा में एक संगीत समारोह के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था।
-
पिछले साल के अंतिम माह दिसंबर में ही दोनों की रिंग सेरेमनी हुई थी। प्रतीक की वाइफ सान्या ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से फैशन कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की है।
-
सान्या पेशे से राइटर, एडिटर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।
उन्होंने डैनी हंस्टन स्टारर फिल्म द लास्ट टेलीग्राफ में बतौर प्रोड्यूसर असिस्टेंट काम भी किया है। -
प्रतीक ने बाघी, एक था दीवाना, मुल्क, धोबी घाट, दम मारो दम, आरक्षण, जाने तू न जानू मैं जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।
-
शादी के दौरान रस्म निभाते प्रतीक।
-
अपने परिवार वालों के साथ प्रतीक।