-

InFocus Bingo 50 इस वक्त भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सत्ता एंड्रॉएड मार्शमैलो स्मार्टफोन है। जहां अधिकतर कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में मार्शमैलो ओएस नहीं है, वहां इनफोकस ने इस सस्ते फोन में यह उपलब्ध कराकर सबका ध्यान खींचा है। यह फोन Android 6.0 Marshmallow पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में गूगल का लेटेस्ट सिक्युरिटी पैच भी है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है। 7499 रुपए का यह फोन एंड्रॉएड के सबसे लेटेस्ट ओएस पर चलता है। बता दें कि फिलहाल 2.3 फीसदी एंड्रॉएड डिवाइसेज पर ही मार्शमैलो उपलब्ध हो पाया है। (Source: Photo by Karthekayan Iyer)
-
InFocus Bingo 50 की सबसे बड़ी खासियत बस इसका ओएस है। बाकी सारी चीजें एक बेसिक स्मार्टफोन जैसी ही हैं। फोन में 5 इंच का 720p एचडी डिस्प्ले है। (Source: Photo by Karthekayan Iyer)
-
InFocus Bingo 50 में 1.3GHz का क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 3GB RAM और 16GB की स्टोरेज है। इस फोन की स्टोरेज को 64 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। (Source: Photo by Karthekayan Iyer)
-
InFocus Bingo 50 स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा कर्व्ड है। इसका सबसे अधिक मोटाई वाला हिस्सा 10.6mm का है। स्मार्टफोन का वजन 152 ग्राम है।(Source: Photo by Karthekayan Iyer)
-
InFocus Bingo 50 में 8MP का फ्रंट और बैक कैमरा लगा हुआ है। (Source: Photo by Karthekayan Iyer)
-
InFocus Bingo 50 सैंडस्टोन ग्रे कलर और लेदर बैक ऑप्शन में आता है। (Source: Photo by Karthekayan Iyer)