-
उत्तर प्रदेश में कानपुर के पुखरायण के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रेस पलट गई। (Photo: PTI)
-
रविवार तड़के हुए हादसे में अब 110 से ज्यादा लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। (Photo: PTI)
-
घटनास्थल पर एनडीआरएफ और मेडिकल टीमें पहुंच गई हैं तथा राहत-बचाव कार्य जारी है। (Photo: PTI)
-
घटनास्थल की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। (Photo: PTI)
-
हेल्प काउंटर्स पर लोगों की भीड़ अपने परिचितों का हाल जानने के लिए उमड़ रही है। (Photo: PTI)
-
हादसे में न जाने कितने परिवार बिखर गए। सामान तो है पर मगर मालिक का पता नहीं। (Photo: PTI)
-
घटनास्थल पर मलबा बताता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा। (Photo: PTI)
-
राहत एवं बचाव के लिए सैकड़ों रेल व मेडिकल कर्मी लगाए गए हैं। (Photo: PTI)