-
स्नोबोर्डिंग का जुनून किसी पर किस तरह चढ़ सकता है इसका सबसे बड़ा सबूत इस समय इंडोनेशिया के क्याउ लूंग हैं। क्याउ ने अपने देश के पूर्वी इलाके जावा में स्थित ज्वालामुखी मांउट ब्रोमो पर स्नोबोर्डिंग करके सबको चौंका दिया है। इस रोचक काम में उनका साथ दिया है उनके दोस्त चिन कॉन ने। चिन ने स्नोबोर्डिंग करते अपने दोस्त की कुछ तस्वीरें ली जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं है। (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
राख मिली हुई हवा से खुद को बचाने के लिए क्याउ ने गैस मास्क पहन लिया था। (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
स्नोबोर्डिंग लेकर ज्वालामुखी पर ड्राइविंग करते क्याउ। (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
माउंट ब्रोमो काफी बड़ा ज्वालामुखी है इसकी बड़ी बड़ी चोटियों से क्याउ ने स्नोबोर्डिंग के हैरतअंगेज स्टंट किए। इस मौके पर उनके दोस्त चिन बराबर उनकी पिक्चर लेते रहे। । (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
क्याउ दूर से ज्वालामुखी को देखते हुए। इस ज्वालामुखी तक पहुंचने के लिए क्याउ को टाइट सिक्योरिटी से गुजरना पड़ा था। पिछले दिसंबर माउंट ब्रोमो के लिए अलर्ट 2 और अलर्ट 3 जारी किया जा चुका है। जिस कारण टूरिस्टों को ज्वालामुखी से दुर रखा जा रहा है। । (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
इस मौके पर क्वाउ सेल्फी लेने से भी नहीं चूकें।(सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
चिन ने भी 7,641 फीट की ऊँचाई के ज्वालामुखी पर पर फोटग्राफी करके सबकों चौका दिया है। (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
-
क्याउ और चिन दोनों की उम्र 27 साल है और दोनो को खतरनाक जगहों पर जाना बेहद पसंद है। (सोर्स- क्याउ का फेसबुक अकाउंट)
