-
अपनी द हार्ले डेविडसन के जरिए देश के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर चुकीं लेडी ऑफ द हार्ले के नाम से मशहूर वीनू पालीवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। 42 साल की वीनू 24 मार्च को बाइक से अपनी यात्रा पूरी करने निकली थीं लेकिन अफसोस उनका ये सपना पूरा न हो सका उससे पहले ही वे दुनिया से रुख्सत हो गई। (Instagram)
अपने अंतिम दिनों में वे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के लिए अपने साथी राइडर के साथ बाइक से यात्रा कर रही थीं, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। (Instagram) वीनू के एक साथी बाइकर दीपेश भी भारत भ्रमण की यात्रा में वीनू के साथ इस सफर पर थे। ये दोनों हार्ले डेविडसन बाइक से सफर कर रहे थे। इसी दौरान ग्यारसपुर के पास एक मोड़ पर वीनू की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। इसी दौरान ग्यारसपुर के पास एक मोड़ पर वीनू की बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। वीनू को जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वीनू के साथी दीपेश भी बुरी तरह से जख्मी हैं। जो उनके बचपन के साथी हैं। (Instagram) -
जयपुर की वीनू पालीवाल अपना जीवन भरपूर रोमांच के साथ गुजारा रही थी। (Instagram)
पिछले एक साल से वे हार्ले डेविडसन 48 मॉडल से हॉग की रैली पूरी कर चुकी थीं। उन्हें लेडी ऑफ द हार्ले 2016 चुना गया था। (Instagram) वे 180 स्पीड में इस बाइक को आसानी से ड्राइव कर लेती थीं। (Instagram) 2016 में वो अपनी यात्रा पूरी करना चाहती थीं। साथ ही एक फिल्म भी बनाने वाली थीं। हार्ले डेविडसन पर वीनू 'ये है इंडिया' का फ्लैग लेकर चलने वाली थीं। (Instagram) -
वीनू एक बाईकर होने के साथ-साथ फोटोग्राफी में भी काफी रुचि रखतीं थीं। (Instagram)
-
ये उनकी आने वाली फिल्म का नाम भी था। इसके लिए उन्होंने देशभर की कई खूबसूरत तस्वीरें खींची थी, इसके जरिए वो ये बताना चाहती थीं कि इंडिया बेहद खूबसूरत है।(Instagram)
लेकिन इस हादसे के बाद उनका सपना अधूरा रह गया। (Instagram) -
वीनू पिता भी बाइकिंग के शौकीन हैं। वीनू ने स्कूल के दिनों से 150 सीसी वाली बाइक से इस पैशन की शुरुआत की। (Instagram)
इसके बाद इन्होंने 500 सीसी की रॉयल इनफिल्ड चलाना शुरू किया था। (Instagram) इनके एक फ्रेंड के पास हार्ले 48 मॉडल था। जब इन्होंने उसे ड्राइव किया तो इसके रोमांच के बारे में पता चला। (Instagram) -
जब इन्होंने उसे ड्राइव किया तो इसके रोमांच के बारे में पता चला। (Instagram)
-
मीडिया कर्मियों से बात करती वीनू। (Instagram)
-