-
बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे की दुनिया में भी सितारों को अपना मुकाम पाने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है। यह दबाव उन एक्टर्स पर और भी ज्यादा होता है जिन्हें छोटे शहरों से आकर इंडस्ट्री में पैर जमाने होते हैं। खाने और रहने का ठिकाना तलाशने के साथ-साथ इंडस्ट्री में अपने लिए स्पेस बनाना भी एक बड़ा चैलेंज होता है। इन सारी चीजों को एक साथ हैंडल करना उन्हें काफी सारा स्ट्रेस दे जाता है और इसके अलावा उनके निजी जीवन में होने वाली उथल-पुथल को भी उन्हें संभालना पड़ता है। हाल ही में टीवी एक्टर करण परांजपे की अचानक मौत की खबर से सब हैरान हैं। 26 साल के करण परांजपे सीरियल 'दिल मिल गए' में नजर आए थे। करण परांजपे की तरह ऐसे कई टीवी सितारे हैं जो अचानक दुनिया छोड़ चले गए। तस्वीरों में देखें:-
-
दिल मिल गए' फेम एक्टर करण परांजपे का 26 साल की उम्र में निधन हो गया। खबरों के अनुसार एक्टर की मौत नींद में हार्ट अटैक आने की वजह से हुई। करण की मां ने उन्हें घर में ही मृत पाया था। बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन 25 मार्च 2018 को हुआ था।
-
छोटे पर्दे की ऐसी कई एक्ट्रेसेज ने अपने ऊपर आ रहे अलग-अलग तरह के दबावों और तनावों के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठा लिए। इनमें से कुछ के द्वारा उठाए गए आत्महत्या के कदम के पीछे की कहानी आज भी पूरी तरह नहीं सुलझ सकी है। सबसे पहले बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की। जिन्होंने सीरियल बालिका वधू से टीवी जगत में अपनी पहचान बनाई। मगर 1 अप्रैल साल 2016 में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उनकी मौत आज भी पहेली बनी हुई है।
-
जीटीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित धारावाहिक मिस्टर कौशिक की पांच बहुएं में दूसरी बहू का किरदार निभाने वाली रुबीना शेरगिल की खबरों के मुताबिक 12 जून को अस्थमा से मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत की वजह पर आज भी प्रश्नचिह्न लगा हुआ है।
-
टीवी सीरियल कोहिनूर में उनके किरदार के लिए मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा ने 2006 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
-
बड़े और छोटे पर्दे पर काम कर चुकीं रसिका जोशी की मराठी और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग हमेशा याद की जाएगी। उनकी 7 जुलाई 2011 को मौत हो गई थी, मृत्यु के कारणों पर संशय बना रहा।