-
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही RRB NTPC 2nd Stage CBT Exam 2016 का रिजल्ट जारी करने वाला है। आरआरबी एनटीपीसी 2nd स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यार्थी जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्द देख सकेंगे। जानकारी के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम का रिजल्ट 15 मार्च 2017 तक आने की उम्मीद है। कैंडिडेट्स क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इससे पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट आने में देर होगी।
-
रिजल्ट के बारे में जानने को इच्छक उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की रिजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखना इतना आसान नहीं है। लेकिन इसको आसान बनाने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप तुरंत अपना रिजल्द देख सकेंगे।
-
सबसे पहले आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.in को खोलना होगा। इसके बाद आपको एनटीपीसी सेकंड स्टेज रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर और जरुरी जानकारी देनी होगी। सारी जानकारियां देने के बाद सबमिट बटन दबाकर रिजल्ट को डाउनलोड करना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि रिफरेंस के लिए परिणाम की एक कॉफी भी निकाल लें।
-
आरआरबी ने विभिन्न पदों पर यह भर्ती के लिए परीक्षा करवाई थी और इसके माध्यम से 18252 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा करवाई गई, जिसमें कुल 92 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और उसमें से 2.73 लाख प्रत्याशियों ने प्राथमिक परीक्षा पास की थी।
-
रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 3 लाख उम्मीदवारों में से पास होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। जबकि कुछ पद ऐसे भी हैं, जिनके लिए स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा।
-
इस परीक्षा के माध्यम से 81000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उसमें से योग्य उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा बन गई है।