-
यात्रियों की सुविधा और अपने फायदे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2016 से कई बदलाव करने का फैसला किया है। भारतीय रेलवे ने जहां रिजर्वेशन प्रोसेस में बदलाव और कुछ नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, वही ट्रेन का सिंगल कोच या पूरी ट्रेन बुक करने की सुविधा भी दे रहा है। इस सुविधा को भारतीय रेलवे ने फुल टैरिफ रेट या एफटीआर का नाम दिया है। अगली स्लाइड्स में जानिए कैसे बुक होती है पूरी ट्रेन और कितना होगा चार्ज… (Photo Source: Indian express)
-
ऐसे बुक कराएं: एक व्यक्ति एक टूर के लिए सिंगल ट्रेन में ज्यादा से ज्यादा दस कोच बुक करा सकता है। पूरी ट्रेन बुक कराने पर ज्यादा से ज्यादा 24 कोच और कम से कम 18 कोच मिलेंगे। एफटीआई के तहत ऑनलाइन गुड्स ट्रेन की बुकिंग भी की जा सकती है। ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अभी वेस्टर्न रेलवे ही दे रहा है।(Photo Source: PTI)
-
कैसे करें ऑनलाइन बुकिंग: इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन छह महीने से पुराना ना हो और यात्रा से तीस दिन पहले कराना होगा। ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सारी जानकारी देनी होगी। इसमें यात्रा, यात्रा का मकसद, कोच की जानकारी और रूट के बारे में बताना होगा। (Photo Source: PTI)
-
ऑनलाइन बुकिंग के अलावा अनारक्षित काउंटर से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को स्टेशन मास्टर या चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर को एप्लिकेशन देनी होगी। बुकिंग कैंसिल भी करवाई जा सकती है।(Photo Source: PTI)
-
कितना होगा चार्जः एक सप्ताह के लिए सिंगल कोच बुक कराने के लिए 50 हजार रुपए का भुगतान करना होगा। सात दिनों से ज्यादा होने पर प्रति कोच प्रतिदिन दस हजार रुपए देने होंगे।(Photo Source: Indian express)
-
18 कोच की पूरी ट्रेन बुक कराने पर सात दिनों के 9 लाख रुपए देने होंगे। सात दिनों के बाद प्रतिदिन प्रति कोच दस हजार रुपए देने होंगे।(Photo Source: Indian express)