-

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार (27 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा है कि हमारा मिग 21 विमान क्रैश हुआ है और एक पायलट लापता है। उधर, पाकिस्तान का कहना है कि उसने भारत के दो मिग विमान मार गिराए हैं और दो भारतीय पायलट उसके कब्जे में हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने पाक सेना के हवाले से इससे संबंधित कई तस्वीरें छापी हैं और दावा किया है कि ये तस्वीरें क्षतिग्रस्त भारतीय लड़ाकू विमानों की हैं। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर गफूर ने पहले एक भारतीय पायलट को पकड़ने की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में दावा किया कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने हवाई फायरिंग कर भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया है और दो इंडियन पायलटों को पकड़ लिया है। पर, पाकिस्तान का यह दावा कितना पुख्ता है, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। (Photo Source: The Express Tribune)
-
पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दावा किया गया है कि मलबा भारतीय विमान का है। पाक सेना के हवाले से पाकिस्तानी वेबसाइट The Express Tribune ने यह तस्वीर छापी है। बता दें कि 26 फरवरी को भारत की ओर से आतंकी संगठन जैश के ठिकानों पर भारत की बमबारी और इसमें सैकड़ों के हताहत होने की बात भी पाकिस्तान स्वीकार नहीं कर रहा है। (Photo Source: The Express Tribune)
-
बुधवार (27 फरवरी) की सुबह पाकिस्तानी वायु सेना के विमान मिराज, F16 और JF17 ने राजौरी-नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से को पार किया। इसके बाद भारतीय एयरक्राफ्ट ने उनमें से एक को निशाना बनाया जबकि दो क्राफ्ट वापस भाग गए। इसके बाद ही पाकिस्तान ने भारतीय विमान को मार गिराने का दावा किया और इसे भारतीय विमान का मलबा बताया। (Photo Source: The Express Tribune)
-
विमान के मलबे की छानबीन करता पाकिस्तानी सेना का जवान। (Photo Source: The Express Tribune)
-
पाकिस्तान ने दावा किया है कि यह कागजात, चश्मा, गन भारतीय पायलट के पास से बरामद किए गए हैं। (Photo Source: The Express Tribune)