-

आपने कई बॉलीवुड स्टार्स को कॉमेडी नाइट्स बचाओ के शो पर आते हुए देखा होगा। लेकिन इस वीकेंड कुछ अलग हुआ। ये सेलिब्रिटी नहीं थे लेकिन ऐसे लोग थे जिनके लिए लोगों के मन में सम्मान है और जिन्होंने देश को गर्व का अनुभव कराया है। इस बार कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा में देश के स्पोर्ट्स स्टार ज्वाला गुट्टा, सुशील कुमार, देवेंद्र झझारिया और दीपा कर्माकर नजर आए। (Image Source: Colors)
-
इन सभी खिलाड़ियों ने इंडियन ओलंपिक के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इन सभी ने शो पर टीवी सीरियल वाला माहौल बनाया। जिसमें सुशील बाबूजी, ज्वाला मां, देवेंद्र बेटा और दीपा नई बहू के तौर पर नजर आए। (Image Source: Colors)
-
देवेंद्र ने अपने मां-बाप की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की। इसी वजह से सुशील और ज्वाला नाराज थे और उन्होंने ओवर एक्टिंग की। भारती ने खुद को बेवड़ा आदमी बताकर एक जुआरी के तौर पर अपनी उपलब्धि के लिए मेडल की मांग की। (Image Source: Colors)
-
कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने स्कूल के बच्चों का किरदार निभाया। जो ज्वाला और मोना पर कमेंट करते नजर आए। उन्होंने कहा- ज्वाला गुट्टा इतनी सुंदर होकर बैडमिंटन खेलती हो और यहां मोना का कॉन्फिडेंस देखो। ऐसा मुंह होने के बाद भी टीवी पर होस्ट बनी घूम रही है। (Image Source: Colors)
-
बलराज और मुबीन निया के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं। इसपर बलराज उसे कहता है कि वो सुशील या देवेंद्र में से किसी एक को चुन लो। (Image Source: Colors)
-
इसपर मुबीन निया को कहता है कि उन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को ना चुनें। (Image Source: Colors)