-

कश्मीर में हुई हिंसा के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा पेलेट गन का इस्तेमाल करने के मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से एक एल्बम जारी की गई थी। इस एल्बम में प्रधानमंत्री मोदी समेत शाहरुख, सोनिया जैसे सेलिब्रिटीज को पेलेट गन का शिकार दिखाया गया था। 'व्हाट इफ यू न्यू द विक्टिम्स' नाम से पोस्ट की गई इस एल्बम में फोटोशॉप की गई सेलीब्रिटीज की तस्वीरें थीं। तस्वीरों में सेलीब्रिटीज के चेहरों पर पेलेट्स और गोलियों से लगे घाव दिखाए गए थे। पाकिस्तान की इस हरकत का अब भारत ने भी जवाब दिया है। भारत की ओर से India United नाम के एक फेसबुक पेज ने इन्हें शेयर किया है।
-
इस एल्बम की शुरुआत मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार आतंकी हाफिज सईद की फोटोशॉप इमेज से की गई है। पिक्चर में हाफिज के हवाले से लिखा गया है कि, " भारत हर समस्या के लिए मुझे दोष देता है। लेकिन वहां बरखा दत्त जैसे कुछ अच्छे लोग भी है जिनकी बातों का कोई मतलब होता है। इसके जवाब में लिखा गया है डियर हाफिज और बरखा, जैसे तुम दोनों आतंकियों का समर्थ करते हो हमारे लिए तुम दोनों आतंकी ही हो।
दूसरी पिक्चर फवाद खान की है इस पिक्चर में लिखा है। डियर पाकिस्तान, फवाद खान तुम ऐसा नहीं दिखते होगे। हम भारतीय योग्यता का सम्मान करते है। लेकिन हम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद तीसरी पिक्चर बुरहान वानी की है। -
चौथी पिक्चर पत्रकार राहुल कंवल की है।
-
पांचवी पिक्चर पत्रकार बरखा दत्त की है।
-
छठी पिक्चर जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्ममंत्री उमर अब्दुल्ला की है।
सातवीं पिक्चर में पाकिस्तानी सिंगर आबिदा परवीन की है।