-
पिछले दिनों रोहित शर्मा मुंबई में अपने 'गली क्रिके'ट को लेकर चर्चा में शुमार हुए थे और अब कोहली भी बच्चों के दिवाली सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में आए हैं। सोशल मीडिया पर कोहली और उनके खिलाड़ियों की बच्चों संग काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कोहली और उनके खिलाड़ी बच्चों के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। बता दें कि बीते दिन कोहली ने अपना पूरा टाइम बच्चों के साथ गुजारा। इन बच्चों से मिलाने वह अपने प्लेयर्स को भी साथ ले गए। कोहली ने इन बच्चों को दिवाली गिफ्ट्स भी दिए। (All Pics- PYI/ Instagram)
-
कोहली जितने अच्छे क्रिकेटर हैं रियल लाइफ में वह उतने ही बड़े दिल वाले इंसान भी हैं। बुधवार को अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कोहली इन बच्चों से मिलने पहुंचे और जहां पर उन्होंने सभी को दिवाली गिफ्ट्स दिए।
-
बच्चों के लिए यह दिवाली का जश्न मान्यवर की ओर से आयोजित किया गया था, जिसके ब्रांड एंबैसडर विराट कोहली हैं।
-
कोहली और उनके प्लेयर्स के अलावा सभी बच्चे इस इवेंट में पारपंरिक लिबास कुर्ता-पजामा में दिखे।
-
कोहली एंड कंपनी ने इन बच्चों के साथ अच्छा टाइम गुजारा और खूब मस्ती की।
वहीं इन क्रिकेटर्स से मिलकर बच्चे भी काफी खुश हुए। जैसे ही कोहली यहां आए सभी बच्चे उनसे मिलने आगे आने लगे। कोहली के साथ इस दौरान उमेश यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, मंजोत कारला जैसे क्रिकेटर भी नजर आए। इनके अलावा बास्केटबॉल खिलाड़ी सतनाम सिंह भी मौजूद थे। -
इस इवेंट में बच्चों के लिए म्यूजिक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था। इस दौरान कोहली ने बच्चों की परफोर्मेंस भी देखी।