-
भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी 5 सेनाओं में से एक है और भारतीय सेना के पास दुश्मन को धूल चटाने के लिए कई आधुनिक और हाई-टेक हथियार भी हैं। भारत के पास सिर्फ दूसरे देशों से आयात किए गए आधुनिक हथियार ही नहीं है, बल्कि भारत ने खुद भी कई हथियार बनाए हैं। (फोटो- Indian Army)
-
पिनाका एमबीआरएलएस- यह एक साथ कई बैरल रॉकेट दागने वाला यह हथियार भारत (डीआरडीओ) ने बनाया है। पिनाका 44 सैकेंड में 12 मिसाइल दाग सकता है और इसे रिलॉड होने में सिर्फ 4 मिनट लगते हैं। यह सिस्टम टाट्रा ट्रक में फिट होता है और इसकी फायर रेंज 40-65 किलोमीटर है। (फोटो- Photo divison)
-
टी-90एस भीष्म- भीष्म एक भारतीय नाम है जबकि यह रूस द्वारा बनाया गया हथियार है। यह पिछले 30 सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है। यह दिन और रात में फायर करने के लिए कई आधुनिक तकनीकों से लैस है और यह पानी या मिट्टी में आसानी से काम कर सकता है और इससे 125 एमएम के गोले दागे जा सकते हैं। (फोटो- PIB)
-
आईएनएस चक्र- आईएनएस चक्र के नाम से मशहूर इस सबमरीन का नाम नेरपा है। यह सबमरीन उतने दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है, जब तक कि सेना उसे रखना चाहे। यह आधुनिक तकनीकों से लैस हैं और यह सबमरीन रूस, यूके, फ्रांस और चीन के पास भी यह सबमरीन है। (फोटो- Ministry of Defence)
-
आईएनएस विक्रमादित्य- भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल सबसे महंगा एयरक्राफ्ट, विक्रमादित्य 24 मिग-29के लड़ाकू विमान और 6 एएसडब्ल्यू हैलीकॉप्टर्स ले जा सकता है। इसमें लगे सेंसर की मदद से यह एयर बोर्न रडार सिस्टम से बच सकता है।
-
बीएमडी डिफेंस सिस्टम- चीन और पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के बीच भारत ने बीएमडी डिफेंस सिस्टम लॉन्च किया है। बीएमडी सिस्टम 5000 किलोमीटर दूर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को गिरा सकता है।
-
सुखोई (SU-30MKI)- सुखोई 30 एमकेआई भारतीय वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है। यह बहु-उपयोगी लड़ाकू विमान रूस के सैन्य विमान निर्माता सुखोई और भारत के हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड के सहयोग से बना है।
-
ब्रह्मोस- यह रूस की पी-800 ओंकिस क्रूज मिसाइल की प्रौद्योगिकी पर आधारित है। ऑपरेशन में दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस रखने वाला भारत एक ऐसा देश है, जिसकी तीनों सेनाओं के पास ब्रह्मोस है।
-
एनएजी मिसाइल कैरियर- एनएजी डीआरडीओ की ओर से बनाई गई ''फायर एंड फॉरगेट'' एंटी टैंक मिसाइल है। यह फ्लाइट स्पीड 230 मीटर प्रति सैंकेंड की रफ्तार से 4-5 किलोमीटर तक वार कर सकती है। NAMICA एनएजी मिसाइल रखने वाला कैरियर है, जो कि 12 मिसाइल एक साथ रख सकता है, जिसमें 8 हमले के लिए तैयार रहती है। (फोटो- wikipedia)
-
आईएनएस विशाखापट्टनम- विशाखापट्टनम जमीन से हवा में मार करने वाली 32 'बराक 8' मिसाइलों से लैस है। यह रडार पोत के कंट्रोल रूम में तैनात नेवी अफसरों को हमले के लिए सटीक जानकारी मुहैया कराएगा। विशाखापट्टनम 127 मिलीमीटर गन से लैस है। इसमें एके-630 एंटी मिसाइल गन सिस्टम भी है।
-
एडब्ल्यूएसीएस- यह एयरक्राफ्ट, शिप और वाहनों को लंबी दूरी से ट्रैक करने का काम करता है। पूरी दुनिया में भारतीय वायु सेना के पास सबसे आधुनिक एडब्ल्यूएसीएस है। यह 360 डिग्री रडार में काम करता है और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड है, यह 400 किलोमीटर दूर तक वाहन ट्रैक कर सकता है।