भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान कायम किया है। 500 सीसी की चलती बाइक पर आर्मी के 58 जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इससे पहले 56 जवानों ने बाइक पर इसी तरह के करतब दिखाए थे। जवानों का यह हैरतअंगेज करतब बैंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित लाहांका एयरफोर्स बेस पर देखने को मिला। (Agency) -
1200 मीटर तक बाइक चलाकर यह रिकॉर्ड बनाने वाली टीम का नाम टारनेडोज है। इस बाइक के मुख्य ड्राइवर सूबेदार रामपाल यादव हैं। इस करतब को मेजर बनी शर्मा लीड कर रहे थे। आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) की इस टीम ने रिकॉर्ड के आखिरी ट्रायल में यह रिकॉर्ड बनाया। आपको बता दें कि यह दस्ता 26 जनवरी को हर साल दिल्ली के राजपथ पर अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाता है। (Agency)
आपको बता दें कि टारनेडोज टीम को 35 साल पहले बनाया गया था। पिछले 30 सालों से टीम कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखा चुकी है। भारतीय सेना एक और मोटरसाइकिल दस्ता 'डेयरडेवल' भी पिरामिड बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर चुका है। (Agency) -
आपको बता दें कि टारनेडोज टीम को 35 साल पहले बनाया गया था। पिछले 30 सालों से टीम कई तरह के हैरतअंगेज करतब दिखा चुकी है। भारतीय सेना एक और मोटरसाइकिल दस्ता 'डेयरडेवल' भी पिरामिड बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर चुका है। इस टीम ने अब तक 19 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने साल 2015 में तीन मोटरसाइकिलों पर 32 जवानों का सबसे तेज चलने वाला पिरामिड बनाया था। उन्होंने इस पिरामिड के साथ सिर्फ 56 सैकंड में एक किलोमीटर का सफर तय किया और नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। (Agency)
टीम का पहला और दूसरा प्रयास बाइक पर सवार होने में फेल हो गया लेकिन बाद में जब सारे जवान सवार हो गए तो वे लगातार दौड़ती बाइक पर करतब दिखाते रहे। (Agency)