-
देश की महिला शक्ति अब हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। बिजनेस हो या बॉलीवुड, खेल हो या सेना की फौज यानी हर वो जगह जहां पुरुषों के साथ महिलाएं भी बराबरी से अपना योगदान दे रही हैं। इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स में भी महिला शक्ति अपना परिचय देती है। आज की महिला अगर कुछ कर गुजरने का ठान ले तो समझो वह करके ही मानती है। यहां हम एक ऐसी ही जांबाज महिला के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बचपन से जो सपना देखा और बड़े होकर सच करके भी दिखाया। दरअसल, यहां बात हो रही है एयरफोर्स में काम करने वाली देश की पहली फ्लाइट इंजीनियर हिना जायसवाल के बारे में। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाली हिना ने बचपन से सेना में भर्ती होने का सपना देखा था। लिहाजा उन्होंने बड़े होकर अपनी मंजिल आखिरकार पा ही ली। (All Pics- Doordarshan Facebook/ Indian air force facebook)
-
हिना इसी साल वायुसेना में बतौर फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हुई हैं। वह फ्लाइट इंजीनियर रहते हुए ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर यूनिट्स में भी शामिल होंगी। हिना ने बंगलुरु के येलाहंका स्थित 112 हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन से फ्लाइट इंजीनियरिंग का कोर्स किया है और अपने सपने को उड़ान दी है।
-
हिना 2014 फ्लाइट इंजीनियर कोर्स के लिए चुनी गई थीं। इसके बाद उन्होंने आईएएफ की इंजीनियरिंग ब्रांच में 5 जनवरी, 2015 में यह कोर्स शुरू किया था। लेकिन कोर्स करने से पहले हिना एयर मिसाइल स्क्वॉड्रन के लिए फ्रंटलाइन सरफेस में चीफ ऑफ फायरिंग टीम और बैट्री कमांडर के रूप में भी काम कर चुकी हैं। इस 7 माह की कड़ी ट्रेनिंग में ही हिना अपनी मंजिल के करीब पहुंच चुकी थीं।
-
हिना बचपन से ही सेना में जाना चाहती थीं। उनके पिता डीके जायसवाल और मां अनीता जायसवाल का कहना है कि वह छोटी उम्र में वह सिपाहियों की यूनिफॉर्म पहना करती थीं और अब उनके पास अपनी यूनिफॉर्म है।
