-
माइकल जैक्सन भले ही अब इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा हैं और हमेशा रहेंगी। जो भी एक बेहतरीन डांसर बनने का ख्वाब देखते हैं वे अपना प्रेरणाश्रोत माइकल जैक्शन को मानते हैं। दुनिया से अलविदा कह चुके माइकल जैक्सन के डांस मूव्स अब भी जिंदा हैं। यूं तो बॉलीवुड में तमाम स्टार्स हैं जिनका डांस काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हबहू माइकल जैक्शन की तरह स्टेज पर मूव्स करते दिखते हैं। भले ही माइकल जैक्सन की गायिकी को कोई कॉपी न कर पाया हो लेकिन उनकी तरह डांस करने वाले बॉलीवुड में कुछ स्टार हैं जिनका डांसिंग स्टाइल बेहतरीन है। दिलचस्प ये भी है कि ये सेलब्स माइकल जैक्सन को अपना आइडल मानते हैं। (All Photo Youtube ScreenShot)
प्रभुदेवा एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर हैं। साउथ इंडस्ट्री में प्रभु देवा का डंका तो बजता ही है साथ ही उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग काफी पसंद करते हैं। उन्हें भारत का माइकल जैक्सन कहा जाता है। उन्होंने कई गानों में माइकल जैक्सन के मूव्स किए हैं। उन्होंने मुकाबला, गो गोविंदा, सेरा-सेरा गाने में सलमान खान ने भी माइकल की तरह मूव्स करवाए हैं। दूसरा नाम है रेमो डिसूजा। वह खुद भी कई बार कह चुके हैं वह माइकल जैक्सन स्टाइल में जीते हैं। रेमो जिसूजा बचपन से माइकल जैक्सन के मूव्स देखकर डांस किया करते थे। उन्होंने अपनी फिल्म Any Body can dance में माइकल जैक्सन के मूव्स करवाए थे। -
माचो मैन ऋतिक रोशन के डांस के तो अच्छे-अच्छे दीवाने हैं। उन्होंने बैंग-बैंग गाने में माइकल जैक्सन के मूव्स किए थे। ऋतिक ने एक बार स्टेज पर जैक्सन का डांस करके उन्हें श्रद्धांजिल भी दी थी। उनकी पर्सनेलिटी जितनी शानदार है उतना ही शानदार उनका डांस करने का अंदाज भी हैं।
टाइगर श्रॉफ ने तो बॉलीवुड में एक्टिंग से ज्यादा अपने डांसिंग हुनर के जरिए अलग पहचान बनाई है। उनके ज्यादातर गानों में आप माइकल जैक्सन के स्टेप्स को देख सकते हैं। बता दें कि फैंस भी टाइगर की एक्टिंग से ज्यादा उनके डांस को पसंद करते हैं। टाइगर का कहना है कि माइकल जैक्सन से प्रेरणा लेकर ही वह एक बेहतरीन डांसर बने हैं। उन्होंने मुन्ना माइकल में जैक्सन मूव्स दिखाया था। -
शाहिद कपूर भी खुद को माइकल जैक्सन का फैन बताते हैं। उन्होंने फिल्म डांस पे चांस में जैक्सन का तरह डांस किया था। हालांकि शाहिद के अपने डांसिंग स्टाइल को भी काफी पसंद किया जाता है।
