-

एमएस धोनी का जन्म सात जुलाई 1981 को झारखंड के रांची में हुआ था।
-
ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 299 वनडे खेले थे।
-
300 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले सभी भारतीय बल्लेबाजों में युवराज को छोड़कर बाकी सभी टीम के कभी न कभी कप्तान रह चुके हैं।
-
धोनी से अधिक वनडे खेलने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं- सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरव गांगुली ( 311) और युवराज सिंह (304)। धोनी और युवराज के अलावा बाकी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में धोनी युवराज को मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।
-
धोनी 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे।
धोनी ने अभी तक 299 मैचों में 51.93 के औसत से कुल 9608 रन बनाए हैं। धोनी चूंकि अभी फॉर्म में हैं जिसे देखते हुए लगता नहीं कि वो जल्द रिटायर होने वाले सो वो सचिन, द्रविड़ और गांगुली के बाद वनडे में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। -
धोनी का वनडे में अधिकतम स्कोर नाबाद 183 रन है। धोनी ने अब तक 10 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं।
-
धोनी ने अब तक 10 शतक और 65 अर्धशतक बनाए हैं।
-
धोनी टीम के विकेटकीपर भी हैं। वो स्टंप के पीछे 278 कैच ले चुके हैं और 99 बल्लेबाजों को स्टंप कर चुके हैं।
-
299 मैचों में धोनी कुल 736 चौके और 209 छक्के मार चुके हैं।
-
विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी दो वनडे मैचों में गेंदबाजी भी कर चुके हैं। उन्होंने एक मैच में 14 रन देकर एक विकेट भी लिया।