-
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली इन दिनों लगातार एक के बाद एक मैच जीतकर सुर्खियों में है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को वन डे सीरीज में हार का स्वाद चखाया। कोहली ने इस मैच में शानदार सेंचुरी लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने इस जीत का क्रेडिट पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया और कहा मैं उनका शुक्रगुजार हूं। हालांकि उन्होंने अपने फैंस को भी इस जीत का श्रेय दिया। कोहली ने कहा कि उनके लिए यह दौर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा और इस दौरान उन्होंने अनुष्का को याद करते हुए कहा कि मेरी पत्नी जो मुझे हमेशा ही प्रेरित करती रहती है उसे भी काफी श्रेय देना चाहिए। जीत के बाद कोहली ने उन लोगों की भी बोलती बंद कर दी जिन्होंने पिछले कई मैचों को लेकर अनुष्का की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कई बार अनुष्का को लेकर काफी कुछ लोगों ने कहा लेकिन वह एक ऐसी शख्स है जो हमेशा ही उन्हें अच्छा कार्य करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। कोहली के बाद अनुष्का ने भी उनके लिए कुछ कहा।
साउथ अफ्रीका की जीत को लेकर अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर टीवी स्क्रीन से एक फोटो पोस्ट करते हुए बधाई दी। बता दें कि अनुष्का हमेशा ही अपने पति कोहली को हर मैच में चियर करने के लिए स्टेडियम पहुंचती हैं, लिहाजा इस बार उन्होंने टीवी स्क्रीन से फोटो क्लिक कर इस जीत को चियर किया। इससे पहले भी अनुष्का ने कोहली की एक तस्वीर को टीवी स्क्रीन से क्लिक कर शेयर की थी। टीम इंडिया की जीत देश वासियों के अलावा अनुष्का के लिए खास तौर से मायने रखती है। क्योंकि जब टीम इंडिया हारती है तो फैंस उन्हें ही सोशल मीडिया पर टारगेट करते हैं। -
जल्द कोहली अनुष्का से मिलकर इस जीत को एक क्वालिटी टाइम के सेलिब्रेट करेंगे, जिसका वह बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
अनुष्का इन दिनों अपनी फिल्म सुई धागा की शूटिंग में बिजी हैं। सुई धागा उनकी शादी के बाद की पहली फिल्म होगी। अनुष्का की इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन साथ दिखाई देंगे। दोनों पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।