-
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का अहम मुकाबला बुधवार को हुआ। पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अचानक से अपनी कमर पर हाथ रखा और जमीन कर गिर पड़े। घटना उस वक्त हुई जब पांड्या अपनी ओवर की पांचवीं गेंद फेंक रहे थे। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया। पंड्या अब इस टूर्नामेंट में अगला मैच कब खेलेंगे, इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। आगे तस्वीरों में देखिए कैसे स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए पंड्या (All Photos- Bcci Twitter/PTI)
-
बीसीसीआई के मुताबिक, पांड्या बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और उनकी स्थिति को मेडिकल टीम देख रही है।' बयान में कहा गया है, 'पांड्या इस समय खड़े हो पाने में सक्षम हैं और मेडिकल टीम उनकी स्थिति को देख रही है।'
-
बीसीसीआई ने एक अन्य बयान में कहा कि हार्दिक पंड्या कमर में चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।
-
मैदान पर गिरने के बाद पांड्या जमीन से खुद नहीं उठ पाए उन्हें सभी साथियों ने मिलकर उठाकर स्ट्रेचर पर लिटाया। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि पंड्या की कमर में चोट है। पंड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने बाबर आजम का कैच टपकाया जब वह 32 रन बनाकर खेल रहे थे। -
फिलहाल पांड्या का उपचार चल रहा है और बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है।
-
ठीक होने के बाद जल्द ही खेलते दिखाई देंगे।