
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मदरसों में आज स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। दारूल उलूम फिरंगमहल के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने कहा कि मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक रूप से मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ और विद्यार्थियों को मिठाइयां बांटी गयीं। स्वतंत्रता दिवस समारोह की वीडियोग्राफी पर मौलाना ने कहा कि कुछ मदरसे अपने रिकार्ड के लिए पूर्व में ऐसा करते आये हैं। उन्होंने इस बार भी ऐसा ही किया जबकि कुछ अन्य इससे बचे। (PTI) मौलाना, जो आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य भी हैं, ने कहा कि वीडियोग्राफी के सरकारी आदेश को लेकर अनावश्यक प्रचार किया गया क्योंकि मदरसे पूरे हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस हमेशा से मनाते आये हैं। (PTI) नदवा सहित विभिन्न जगहों पर स्थित मदरसों में भी स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने की सूचना हैं। बरेलवी संप्रदाय के लोगों द्वारा राष्ट्रगान नहीं गाने के फैसले से जुडे सवाल पर मौलाना ने कहा कि इस बारे में जारी किया गया बयान किसी का व्यक्तिगत बयान हो सकता है क्योंकि इसे (राष्ट्रगान) आजादी के समय से ही गाया जाता रहा है। (PTI) उन्होंने हालांकि कहा कि सरकार को विशेष तौर पर मदरसों के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं करना चाहिए था बल्कि यह सभी स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों के लिए होना चाहिए था । दारूल उलूम देवबंद के प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा कि पूर्व की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। (PTI) -
तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। वीडियोग्राफी पर उन्होंने कहा कि वह जिन मदरसों को जानते हैं, वहां कहीं पर भी इस संबंध में कोई सरकारी सर्कुलर नहीं मिला और ना ही मदरसों को कार्यक्रमों का साक्ष्य देने की आवश्यकता है। (PTI)
-
उन्होंने कहा ‘‘यह हमारी आजादी का समारोह है । हम इसे क्यों नहीं मनाएंगे ?’ बरेली में अधिकांश मदरसों में राष्ट्रध्वज फहराया गया लेकिन कुछ मदरसे राष्ट्रगान गाने से बचे । बरेलवी संप्रदाय ने कल ऐलान किया था कि उसके संस्थान सरकार के आदेश को नहीं मानेंगे । (PTI)
ऑल इंडिया जमात रजा मुस्तफा के महासचिव मौलाना शाहबुददीन रिजवी ने कहा कि आदेश नहीं मानने के फैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रिया रही। (PTI) बरेली के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने बताया कि मदरसों में राष्ट्रगान गाने की रिपोर्ट वीडियोग्राफी सहित सरकार को भेजी जा रही है । (PTI) -
जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने सरकारी आदेश के विरोध को लेकर मुस्लिम संगठनों की घोषणा के बाद कल रात जिले में निषेधाज्ञा लगा दी थी। (PTI)