-

यह तस्वीर चीनी सैनिकों की उस बहादुरी को बयां करती है जो उन्होंने बीते दिनों दिखाई। दरअसल, चीन के दक्षिणी पूर्व राज्य जियांगझी का बांध मंगलवार को टूट गया था। (Source: People's Daily Online)
-
सैंडबैग्स की मदद से कुल 16 सैनिक सीने तक भरे पानी में छह घंटों से भी ज्यादा समय तक ऐसे ही खड़े रहे। ऐसा उन्होंने शहर के निवासियों और बिल्डिंग्स को बचाने के लिए किया। (Source: People's Daily Online)
-
People's Daily Online के अनुसार, मंगलवार को सुबह 10 बजे बांध टूटा तो धान के खेतों में पानी भर गया। (Source: People's Daily Online)
-
सेना के करीब 100 सैनिक मौके पर पहुंचे और सर्वे के बाद पुल की मरम्मत का प्लान तैयार किया गया। जिसके बाद बिना सोचे-समझे 16 सैनिकों ने नदी में छलांग लगा दी। (Source: People's Daily Online)
-
अपने शरीर के जरिए एक मानव बांध बनाकर उन सैनिकों ने अपने साथियों की मदद की। शाम करीब 7 बजे जाकर बांध को पूरी तरह ठीक किया जा सका। (Source: People's Daily Online)
-
एक किसान ने स्थानीय मीडिया से कहा, 'सैनिक यहां है तो मेरे धान सुरक्षित हैं।' सेना के जवानों ने अपने इस कारनाम से करीब 5,000 एकड़ फसल को बर्बाद होने से बचा लिया। (Source: People's Daily Online)