-
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) में अपनी फर्जी तस्वीर वायरल होता देख बॉलीवुड एक्टर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने इस बारे में मुंबई पुलिस से शिकायत भी की है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से नेशनल अवार्ड विजेता एक्टर सौरभ शुक्ला की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही था। इस तस्वीर में लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के बारे में लिखा था।
-
वायरल हो रही तस्वीर में लिखा था कि जो लोग भी लॉकडाउन तोड़ते हुए पकड़े जा रहे हैं उन लोगों को पुलिस कोरोना मरीजों की सेवा में लगा दें..क्योंकि इन लोगों को अपनी जान की चिंता नहीं है। इस कोट को सौरभ शुक्ला का बताकर वायरल किया जा रहा था।
-
तस्वीर को क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था।
-
अपनी फर्जी तस्वीर वायरल होते देख सौरभ शुक्ला ने मुंबई पुलिस से इसकी शिकायत की।
-
सौरभ ने मुंबई पुलिस को अपने शिकायती ट्वीट में लिखा- इस वक्त इस तरह के गैरजिम्मेदाराना मीम्स काफी नुकसानदेह हैं। यह फेक इमेज सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। जिस तरह से यहां इमेज और कंटेंट को बिगाड़ा गया है, वह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है। मैं काफी शॉक्ड और डिस्टर्ब हूं।
-
मुंबई पुलिस ने भी सौरभ शुक्ला की शिकायत पर जरूरी एक्शन लेते हुए सौरभ शुक्ला को सूचिक किया।
-
बता दें कि सौरभ शुक्ला का नाम बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर्स में शामिल है। इतने लंबे करियर के बावजूद भी वह कभी किसी तरह की कंट्रोवर्सी में नहीं फंसे हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/sakshi-dhoni-trolled-for-her-expressions-in-photo-with-mahendra-singh-dhoni/1382994/ “>‘ये मत भूलो कि किसकी पत्नी हो..?’, धोनी के साथ इस फोटो पर साक्षी को ट्रोल कर रहे लोग