-
Bigg Boss 16 Contestants Fees: बिग बॉस 16 कलर्स टीवी पर ऑन एयर हो चुका है। शो के शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार तकरार का दौर भी शुरू हो गया है। आने वाले तीन महीनों तक बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के बीच रिश्ते बनेंगे और बिगड़ेंगे। इन सबके बीच इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि किसे कितनी फीस मिल रही है। आइए डालते हैं शो के प्रतिभागियों में पांच सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले सेलेब्स के नाम:
-
Sumbul Tauqeer: इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम छोटे पर्दे की इमली सुंबुल तौकीर का नाम है। मेन्स एक्सपी के मुताबिक सुंबुल को 12 लाख रुपए प्रति सप्ताह मिल रहे हैं। दरअसल सुंबुल सुपरहिट शो इमली से ब्रेक लेकर आई हैं इसीलिए उन्हें इतने पैसे मिल रहे हैं।
-
Tina Dutta: टीवी शो उतरन से शोहरत पाने वालीं टीना दत्ता की 8 से 9 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस मिल रही है।
-
Nimrat Kaur Ahluwalia: टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया को भी अच्छी खासी रकम मिल रही है। उनकी प्रति सप्ताह फीस 7.5 से 8 लाख रुपये रिपोर्ट की गई है।
-
Ankit Gupta: उड़ारियां फेम अंकित गुप्ता को 5-6 लाख रुपये पर वीक के हिसाब से पैसे मिल रहे हैं।
-
Priyanka Chahar Chaudhary: उड़ारियां में अंकित गुप्ता की कोस्टार प्रियंका चाहर चौधरी को 5 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस तय की गई है।
