-
कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी के कारण पिछले करीब महीने भर से कई उद्योग बंद पड़े हैं। इसमें फैशन और फिल्म इंडस्ट्री भी शामिल है। काम-धंधा बंद होने के कारण फिल्मी सेलेब्स घर पर आराम कर रहे हैं। ऐसे में वह सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ जुड़ रहे हैं। फैन के साथ ऐसे ही एक इंटरैक्शन में एक यूजर ने एक्ट्रेस इलियाना डि क्रूज से महावारी को लेकर सवाल पूछ दिया। (All Photos: Illeana D Cruze Instagram)
-
दरअसल इंटरेक्शन के दौरान एक फैन ने इलियाना से पूछ दिया कि पीरियड्स के दौरान वह अपनी फिऑन्सी को कैसे डील करें, क्योंकि वह उसे हर्ट नहीं करना चाहते।
-
इलियाना ने अपने फैन के इस सवाल का बड़ा शानदार जवाब दिया।
-
इलियान ने फैन का जवाब देते हुए कहा कि उन दिनों उससे आराम से बात करें। तैयार रहें कि आपको उसे खूब गले से लगाना पड़ सकता है या आसपास भी नहीं फटकना है। अगर उसका मूड बिगड़े तो उसको चॉकलेट देकर वहां से निकल लो।
-
पीरियड्स को लेकर फैन को एक्ट्रेस इलियाना डि क्रूज का ये जवाब सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
-
वर्क फ्रंट पर बात करें तो इलियाना 'द रेड बुल' नाम की फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रही हैं। वहीं वह अजय देवगन के साथ भुज में भी दिखने वाली हैं।