अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज काफी समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। हालांकि वह अपनी किसी फिल्म या फोटोशूट के चलते नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से। दरअसल, इलियाना डिक्रूज भारतीय साइबर स्पेस के 'मोस्ट सेंसेशनल सिलेब्रिटी' की लिस्ट में कमेडियन कपिल शर्मा को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गई हैं। मैकेफी 'मोस्ट सेंसेशनल सिलेब्रिटी' सर्वे के बारहवें संस्करण के मुताबिक, हैकर्स इलियाना के नाम से यूजर्स को वाइरस वाली वेबसाइट्स की तरफ आकर्षित करते हैं। बता दें कि इलियाना के बाद इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा, तब्बू, कृति सैनन, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर और परिणीति चोपड़ा के नाम शामिल हैं। मैकेफी के प्रबंध निदेशक और इंजीनियरिंग उपाध्यक्ष वेंकट कृष्णापुर ने कहा, आज के दौर में मनोरंजन उद्योग और हस्तियां पहले से कहीं अधिक बड़ी हो चुकी हैं। वफादार प्रशंसक हर समय उद्योग जगत से जुड़े समाचारों से अपडेट रहना चाहते हैं और कनेक्टेड डिवाइसेस की मदद से फॉलोअर्स के लिए अपने पसंदीदा सितारों की जानकारी प्राप्त करना सहज हुआ है। (All Photos- Ileana D'Cruz Instagram) इलियाना ने तेलुगू फिल्म Devadasu से अभिनय में डेब्यू किया था। उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का खिताब मिला था। उन्होंने तमाम तेलुगू फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई। इलियाना ने रुस्तम, बर्फी, हैप्पी एंडिंग, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, मुबारकां, बादशाहों जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रुस्तम और बर्फी में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। इलियाना जल्दी अमर अकबर एंथनी में नजर आएंगी। यह एक तेलुगू फिल्म है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है। -
इलियाना जल्दी अमर अकबर एंथनी में नजर आएंगी। यह एक तेलुगू फिल्म है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है।
-
बहुत कम लोगों को पता है कि इलियाना अतिम असलम के साथ पहली दफा म्यूजिक अलबम में भी काम किया है।
-
इलियाना ने फिल्मों में अपने एक्टिंग के अलावा कई तरह के ब्यूटी अवॉर्ड्स भी जीते हैं।
-
इलियाना बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
