
IFFA अवॉर्ड 2017 के दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपना जलवा बिखेरी। लेकिन इस अवॉर्ड शो के दौरान मैरिड बॉलीवुड कपल में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा खास तौर से आकर्षण का केंद्र बने। इस कपल ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खीचा। जैसा कि उनकी तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है। देखिए तस्वीरें। (Intagram) -
हाल ही शिल्पा शेट्टी ने आइफा अवॉर्ड की फोटो शेयर की हैं, जिसमें वे काफी हॉट नजर आ रही हैं। (Intagram)
शिल्पा शेट्टी ने एक फोटो पति के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने राज कुंद्रा के लिए ढेर सारा प्यार बयां किया है। आइफा ने आइफा समारोह में रेड कार्पेट पर साथ खड़े राज कुंद्रा की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा….मैं अपने आर्म कैंडी के साथ। उन्होंने लिखा मुझे मेरे जैसी बनी रहने देने के लिए आपको ढेर सारा प्यार। (Intagram) वहीं राज कुंद्रा ने शिल्पा के साथ ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा…क्या नाइट है..न्यूयॉर्क में IIFA अवॉर्ड और मेरी सुपर हॉट वाइफ शिल्पा शेट्टी को प्यार। फिर क्या इसके बाद फैंस के कमेंट्स की भी झड़ी लग गई। (Intagram) -
राज कुंद्रा ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह के साथ भी एक फोटो शेयर की। (Intagram)
-
वहीं शिल्पा ने रितेश देशमुख के साथ। हालांकि इसमें राज कुंद्रा भी साथ नजर आ रहे हैं। (Intagram)
-
IIFA के पहले दिन शिल्पा कुछ इस अंदाज में नजर आईं।