-

न्यूयॉर्क में चल रहे आइफा अवॉर्ड के दौरान जहां तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपना जलवा बिखरते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ सेलेब की हॉट पत्निया की खूबसूरती भी कुछ कम नजर नहीं आ रही हैं। इस आयोजन में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर की ब्यूटी ने खासा हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट किया। इस दौरान उनके ओरेंज कलर के डिजाइनर गाउन पर हर किसी की नजर थीं। लेकिन इसी दौरान मीरा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि तो सभी के सामने शाहिद ने अच्छे पति बनकर उनका साथ दिया।
दरअसल, जब शाहिद को पत्नी मीरा संग अवॉर्ड शो अटेंड करने जाना था तो उन्होंने मीरा के लिए गाड़ी का गेट खोला। लिहाजा जैसी ही मीरा शाहिद की गाड़ी से उतरकर बाहर आईं तो उन्होंने देखा कि मीरा से उनका लॉन्ग गाउन संभल नहीं रहा। बाद में शाहिद ने एक अच्छे पति बनकर उनकी हेल्प की। -
कुछ लोगों ने शाहिद की मारा का गाउन संभालते तस्वीरें कैप्चर कर लीं।
-
इस दौरान दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
-
मीरा और शाहिद की ओर उनके फैंस खासा अट्रैक्ट हुए।
-
शाहिद ने अवॉर्ड जीतने के बाद ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की और लिखा- My strength. Always lucky for me
-
पति शाहिद के साथ आइफा की स्टेज पर सेल्फी क्लिक करती मीरा।
-
आइफा में फनी अंदाज में मीरा संग सेल्फी क्लिक करते शाहिद कपूर।
-
अपने डिजाइनर गाउन में मीरा।