-
ज्यादातर लोग मन में ठाने रहते हैं कि उन्हें आगे चलकर किस फील्ड में करियर बनाना है। अपने सपनों को उड़ान देने के लिए वह शुरु से मेहनत भी करते हैं। लेकिन शायद उन्हें पता रहता है कि क्या पता हमें अपने सपनों को जीने का मौका मिले भी या नहीं। इसीलिए वह हमेशा प्लान बी तैयार रखते हैं। बात क्रिकेटर्स की करें तो कई बार वह भी अपने प्लान बी के बारे में बता चुके हैं। तो आइए देखते हैं कि अगर ये मशहूर नाम क्रिकेटर ना होते तो क्या होते: (All Photos: ICC/BCCI)
-
महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में आने से पहले रेलवे में टीसी थे। उन्होंने बताया था कि अगर वह क्रिकेटर ना होते तो रेलवे में ही टीसी की नौकरी से अपना जीवनयापन कर रहे होते।
-
टीम इंडिया के जादुई लेग स्पिनर रहे अनिल कुंबले ने मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया था कि ये डिग्री इसीलिए ली थी कि अगर क्रिकेट में कुछ नहीं कर पाया तो इंजीनियर की नौकरी तो कर ही लूंगा।
-
नवजोत सिंह सिद्धू भारत के लिए विश्व कप समेत कई वनडे और टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घरवाले चाहते थे कि मैं सेना में भर्ती हो जाऊं। हालांकि मैंने उनसे कह दिया था कि पहले में क्रिकेट में करियर बनाऊंगा, अगर वहां सफल नहीं हो पाया तो सेना जॉइन कर लूंगा।
-
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ क्रिकेटर ना होते तो एक अच्छे हॉकी प्लेयर होते। वह बता चुके हैं कि एक वक्त वह हॉकी में ही करियर बनाना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया।
-
युवराज सिंह शुरू से स्केटिंग में इंटरेस्टेड थे। हालांकि उनके पिता योगराज सिंह की सख्ती के कारण उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया और इस फील्ड में आ गए।
-
महिला टीम की कप्तान मिथाली राज अच्छी क्लासिकल डांसर हैं। क्रिकेट के इतर वह क्लासिकल डांस को ही बतौर करियर चुनतीं।
-
महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना अगर क्रिकेटर ना होतीं तो किसी होटेल में शेफ होतीं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/including-sachin-tendulkar-these-5-cricketers-who-share-a-huge-age-difference-with-their-wives/1387255/ “>पत्नी से 6 साल छोटे हैं सचिन, इन क्रिकेटर्स का तो अपने पार्टनर से है 18 साल तक का अंतर