-
ऑस्ट्रेलिया की पर्थ की रहने वाली एना और लूसी जुड़वां बहनें हैं। एक जैसी दिखने के लिए 30 वर्षीय दोनों बहनें एक जैसी डाइट, एक्सरसाइज फॅालो करती हैं। (Source: Facebook)
-
दोनों का ब्वॉयफ्रेंड एक ही है, जिसका नाम बेन बायर्न है। 32 साल के बेन इलेक्ट्रिकल मैकेनिक हैं। (Source: Facebook)
-
हाल ही में दोनों ने ढाई लाख डॉलर खर्च करके कॉस्मेटिक ऑपरेशन करवाया। उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट से लेकर नकली आईब्रोज तक लगवाए ताकि वे एक जैसी दिख सकें। (Source: Facebook)
-
दोनों बहनें अब एक साथ प्रेग्नेंट होना चाहती हैं क्योंकि वे उसके बाद भी एक जैसी दिखनी चाहती हैं। (Source: Facebook)
-
साथ प्रेग्नेंट होने के लिए वे कृत्रिम गर्भाधान का तरीका अपना सकती हैं। (Source: Facebook)
-
लूसी का कहना है कि अगर उनकी बहन कुछ मीटर्स चलती हैं तो वे भी उतना ही चलती हैं ताकि समान कैलोरी बर्न हो। (Source: Facebook)
-
दोनों बहनों का कहना है कि वे पानी भी एक जितना पीती हैं। अगर चिप्स खाना हुआ तो वे उसे भी बराबर खाती हैं। (Source: Facebook)
-
दोनों बहनें एक ही फेसबुक अकाउंट, एक ही फोन नंबर, एक ही बैंक अकाउंट आदि का इस्तेमाल करती हैं। (Source: Facebook)
-
इस ब्वॉयफ्रेंड से वे बीते चार साल से रिश्ते में हैं। दोनों बहनों ने एक ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की। (Source: Facebook)
-
दोनों बहनों ने बीते साल एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था। (Source: Facebook)
-
ब्वॉयफ्रेंड से ये दोनों फेसबुक के जरिए मिली थीं। तीनों एक साथ एक ही बेड पर सोती हैं। (Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
