-
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच 29 जून को महिला विश्व कप के आठवें मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू ने नाबाद 178 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही ये बल्लेबाज महिला विश्व कप में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने वाली दूसरी बैट्समैन बन गई हैं। चमारी अट्टापट्टू ने अपनी पारी में 143 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 124.47 की स्ट्राइक साथ 22 चौके और 6 छक्के जड़े। आगे की स्लाइड में देखें अट्टापट्टू की तस्वीरें।
-
बता दें कि एक वक्त श्रीलंका ने 77 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। मगर इस खिलाड़ी के दम पर टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 257 रन का स्कोर खड़ा किया।
-
चमारी अट्टापट्टू से आगे ऑस्ट्रेलिया की पूर्व बल्लेबाज बीजे कलार्क हैं, जिन्होंने 16 दिसंबर 1997 को डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रन की पारी खेली थी।
-
इस दौरान उन्होंने 155 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके लगाए थे।
-
चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका की महिला टीम की ओर से शतक जड़ने वाली एकमात्र बल्लेबाज हैं।
-
उन्होंने सन् 2011 में 111, सन् 2014 को 106 रन की पारी खेली थी।
-
हालांकि 13 जनवरी 2015 को वह 99 रन पर आउट हुई थीं।
