-
ICC T 20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (Semi Final) में पहुंच गई है। रविवार 6 नवंबर को भारत ने जिम्बाब्वे (Ind Vs Zim) को हरा कर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस जीत के हीरो रहे सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav)। उन्होंने 25 बॉल पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली। इस टी 20 वर्ल्ड कप के पांच मैचों में से तीन में सूर्य कुमार ने अर्धशतक जड़े हैं। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
सूर्य कुमार यादव के साथ उनकी पत्नी देविशा भी ऑस्ट्रेलिया गई हैं। अमूमन पति के हर टूर्नामेंट पर देविशा उनके साथ जरूर जाती हैं। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
देविशा और सूर्य कुमार यादव ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
देविशा पेशे से डांस टीचर रही हैं। वह सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखती हैं। देविशा कुछ एनजीओ के साथ भी काम कर चुकी हैं। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
देविशा यूं तो दक्षिण भारतीय हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ। वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
देविशा ने मुंबई के आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकॉनोमिक्स से ग्रेजुएशन किया। यहीं पर उनकी मुलाकात सूर्य कुमार यादव से हुई। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
दोनों के बीच कॉलेज की दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। देविशा हर कदम पर पति का साथ देती हैं। देविशा ने अपनी पीठ पर सूर्य कुमार के नाम का टैटू भी बनवाया है। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
देविशा अकसर पति के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती रहती हैं। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)
-
तस्वीरों में देविशा और सूर्य कुमार के बीच का प्यार झलकता है। (Photo: Devisha Shetty Facebook Page)