-
ICMAI ICAI Dec Exam Result: द इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएमएआई दिसंबर 2016 परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इंस्टीट्यूट ने इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
ICMAI ICAI Dec Exam Result: इंस्टीट्यूट हर साल दो बार इस परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा जून और दिसंबर में करवाई जाती है और अभी यह नतीजे दिसंबर परीक्षा के जारी किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ने वेबसाइट पर नतीजे जारी करने के साथ प्रेस रिलीज भी जारी की है, जिसमें नतीजे घोषित होने के बारे में बताया गया है।
-
ICMAI ICAI Dec Exam Result: इस परीक्षा के नतीजे दो वेबसाइट http://www.examicai.in और http://www.examicmai.org. पर जाकर देखे जा सकते हैं। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था और परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे।
-
ICMAI ICAI Dec Exam Result: वहीं परीक्षा में परीक्षार्थियों के पास करने का प्रतिशत भी कम रहा है। इस बार इंटरमीडिएट में 9.09 फीसदी और फाइनल में 12.71 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
-
ICMAI ICAI Dec Exam Result: इससे पहले इंस्टीट्यूट ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जल्द ही रिजल्ट देख सकेंगे। अब इंस्टीट्यूट ने 21 फरवरी को नतीजे जारी कर इंतजार खत्म कर दिया है।
-
ICMAI ICAI Dec Exam Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट http://www.examicai.in और http://www.examicmai.org पर जाएं और तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सूचना भरकर अपना रिजल्ट देख लें।