ICAI CA CPTDEC 2017: कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू, 17 दिसंबर को परीक्षा
ICAI CA CPT Dec 2017 Registration: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट (ICAI) 4 अक्टूबर, 2017 को CA के कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) के ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस की शुरुआत करेगा। जिन छात्रों को सीपीटी परीक्षा में हिस्सा लेना है वह ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर करा सकते हैं। परीक्षा…
ICAI CA CPT Dec 2017 Registration: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट (ICAI) 4 अक्टूबर, 2017 को CA के कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) के ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस की शुरुआत करेगा। जिन छात्रों को सीपीटी परीक्षा में हिस्सा लेना है वह ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप आईसीएआई की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर करा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर में 17 दिसंबर, 2017 को होगा।
ICAI CA CPT Dec 2017 Registration: तो चलिए विस्तार से जानते हैं परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में। परीक्षा 17 दिसंबर को दो चरणों में होगी। पहले चरण में परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक होगी। वहीं दूसरे चरण में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। पहले चरण में सेक्शन A(फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग) और B (मर्केंटाइल लॉ) की परीक्षा होगी। दूसके चरण में सेक्शन C (जनरल इकनॉमिक्स) और D (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड) की परीक्षा होगी।
ICAI CA CPT Dec 2017 Registration: परीक्षा पास करने और अगले लेवल तक पहुंचने के लिए छात्रों को कम से कम 170 सवालों को अटेम्प्ट कर पास होना होगा। अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया के बारे में। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवंबर तक जारी रहेगी, लेकिन बिना लेट फीस दिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर, 2017 है। 25 अक्टूबर के बाद आपको 600 रुपये की अतिरिक्त लेट फीस जमा करनी होगी।
ICAI CA CPT Dec 2017 Registration: आवेदन करने की एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है। वहीं लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 नवंबर, 2017 है। इसके बाद कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। फीस आप ऑनलाइन क्रेजिट/डेबिट कार्ड से पे कर सकते हैं। बता दें इस परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कॉमन प्रोफिशिएंशी कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 30 जून, 2017 से पहले करा लिया था।
ICAI CA CPT Dec 2017 Registration: आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाना होगा। होम पेज पर ही आपको 'CPT- दिसंबर, 2017' का नोटिफिकेशन नजर आएगा। उस पर क्लिक करें और फिर एप्लीकेशन प्रॉसेस को फॉलो करें। इसके अलावा 'CPT- दिसंबर, 2017' में ही आपको रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन प्रॉसेस, एग्जाम सेंटर, फीस स्ट्रक्चर और एग्जाम शेड्यूल जैसी सभी महत्वूर्ण जानकारी ले सकते हैं। एप्लीकेशन प्रॉसेस सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है।