-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और परीक्षा के नतीजे घोषित करने के बाद अब इस परीक्षा के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अब इस परीक्षा के बाद इसके स्कोर कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे उम्मीदवार अपने अंकों की विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
-
बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और सभी उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपने अंक देख सकते हैं।
-
इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो कि लगते तो बहुत आसान हैं, लेकिन कई बार आपके लिए दिक्कत खड़ी कर देते हैं। इस दौरान हल्की सी चूक से उम्मीदवारों की नौकरी लगने से रह जाती है। पहला सवाल होता है कि आप बैंकिंग सेक्टर क्यों जॉइन करना चाहते हैं? और आप जिस बैंक में इंटरव्यू के लिए जाते हैं, उसके बारे में पूछा जाता है।
-
कई बार पूछा जाता है कि आप बैंक जॉब में अपने करियर के गोल के बारे में बताइए? या आपकी स्ट्रेंथ क्या है? या आपको ये बैंक क्यों नौकरी देगा? कई इंटरव्यू में पूछा जाता है कि आपकी वो कमजोरी क्या है, जो कि आपको इस जॉब में दिक्कत दे सकती है।
-
इंटरव्यू में इसी तरह के सवाल पूछे जाते हैं और इनका सटीक जवाब देकर आप आसानी से बच सकते हैं।
-
इस इंटरव्यू के लिए एलिजिबिल उम्मीदवार जल्द ही इंटरव्यू के कॉल लेटर भी डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।