-
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में आईबीपीएस ने सीडब्ल्यूई आरआरबी-5 ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा का आयोजन किया था और अब संस्थान ने इस परीक्षा के परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
-
आईबीपीएस ने पिछले महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया था और 15 नवंबर को इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे। लेकिन अब संस्थान ने सभी परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड और मार्क्स जारी कर दिए हैं, जिससे उम्मीदवार अपना प्रदर्शन देख सकते हैं।
-
प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड ज्यादा समय तक वेबसाइट पर मौजूद नहीं रहेंगे और उम्मीदवार 22 नवंबर 2016 से 11 दिसंबर 2016 तक इस परीक्षा के स्कोरकार्ड देख सकते हैं। 11 दिसंबर 2016 के बाद वेबसाइट पर स्कोर कार्ड मौजूद नहीं रहेंगे।
-
आईबीपीएस की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में बैठना होता है और उसके बाद प्री-परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में बैठना होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उसके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।
-
कैसे देखें स्कोरकार्ड- इस परीक्षा का स्कोरकार्ड देखने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और उसके बाद अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
बता दें बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान देश के बैकों में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा, इंटरव्यू करके योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।
