
IBPS RRB Office Assistant Exam 2017: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने हाल ही में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) और स्केल 1 ऑफिसर के प्रिलियम्स एग्जाम्स का आयोजन कराया था। जहां स्केल 1 के एग्जाम 9, 10 और 16 सितंबर, 2017 को आयोजित हुए थे। वहीं ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) की पहली परीक्षा 17 सितंबर, 2017 को और अन्य दो परीक्षाएं 23 और 24 सितंबर 2017 को होनी हैं। अभी कुछ परीक्षाएं शेष हैं ऐसे में आपके लिए पेपर एनेलसिस जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कितना मुश्किल था आईबीपीएस का पेपर। 
IBPS RRB Office Assistant Exam 2017: एग्जाम पैटर्न- अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम पैटर्न जानना बेहद जरूरी है। बीता एग्जाम दो सेक्शनों में बंटा हुआ था। देखा जाए तो सवाल पुराने पैटर्न पर ही आधारित थे। इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे गए थे। दोनों सेक्शनों से 80 सवाल(40, एक सेक्शन में) पूछे गए थे। इन सेक्शनों में पूछे गए सवालों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 
IBPS RRB Office Assistant Exam 2017: लोजिकल रीजनिंग- रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेक्शन में पूछे गए सवाल बहुत ज्यादा कठिन नहीं थे। ऑवरऑल रीजनिंग में पूछे गए सवाल आसान थे। पजल सेक्शन में फ्लोर बेस्ड सवाल पूछे गए। इसके अलावा लीनियर एरेंजमेंट के सावल भी पूछे गए थे और एल्फाबेटिकल सीरीज में भी आसान सवाल पूछे गए। 
IBPS RRB Office Assistant Exam 2017: क्वान्टिटेवि एप्टीट्यूड- इस सेक्शन में भी सवाल ज्यादा कठिन नहीं थे। रिपोर्ट्रस के मुताबिक एक नंबर सीरीज के सवाल आसान थे क्योंकि उनमें ज्यादा हिसाब-किताब करने की जरूरत नहीं थी। सिम्प्लीफिकेशन पार्ट भी ज्यादा मुश्किल नहीं था और कई एनालिसिस के मुताबिक इस हिस्सा को सोल्व करने में एवरेज 10 मिनट का समय लगता। 
IBPS RRB Office Assistant Exam 2017: डेटा इंटरप्रीटेशन में भी आसान सवाल थे। ज्यादातर सवाल डायरेक्ट और DI टेबल पर आधिरित थे। बचे हुए अन्य सवालों में भी अभ्यर्थियों ने 10 से ज्यादा सवालों के जवाब लिखे होंगे, अगर उन्होंने सही रणनीति अपनाते हुए एग्जाम दिया होगा। 
IBPS RRB Office Assistant Exam 2017: मिस्लीनियस सेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एजिस, सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट, पार्टनरशिप, स्पीड, टाईम एंड डिस्टेंस, परसेंटेज और वर्क जैसे विषयों से जुड़े हुए सवाल पूछे गए थे। मिलाजुला कर देखा जाए तो परीक्षा बहुत ज्यादा कठिन नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिर एग्जाम देने वाले कई अभ्यर्थियों को यह आसान लगी और कई अभ्यर्थी 60 ज्यादा सवालों के जवाब देने में सफल रहे।