-
आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 की मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए एडमिट कार्ड सबसे जरुरी दस्तावेजों में से एक है और इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-
आईबीपीएस 11 दिसंबर को सीडब्ल्यूई आरआरबी ऑफिसर स्केल-1 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही भाग लेंगे। बता दें कि आईबीपीएस की ओर से 5 नवंबर और 6 नवंबर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।
-
गौरतलब है कि हाल ही में आईबीपीएस ने आरआरबी सीडब्ल्यूई-5 ऑफिसर स्केल-1 प्री परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए हैं। आईबीपीएस ने इस परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए। आईबीपीएस ने देश के 52 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल और ऑफिसर असिस्टेंट पदों की नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया था।
-
इस भर्ती के माध्यम से 5539 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए बड़ी संख्या में लोगों ने प्री परीक्षा में आवेदन किया था और उसके बाद लंबी प्रक्रिया के बाद योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बता दें कि एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना बहुत जरुरी है।
-
आईबीपीएस की परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में होता है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है और उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होता है। जब प्रतिभागी इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाता है, तो उसे आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य माना जाता है। इसका तीसरा चरण होता है साक्षात्कार। हालांकि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है। इस परीक्षा में दो ही चरण होते हैं।