-
इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट वेबसाइट पर जारी नहीं किए गए हैं और परीक्षार्थी परीक्षा के रिजल्ट नहीं देख सकते हैं। आईबीपीएस के अनुसार जल्द ही इस परीक्षा के रिजल्ट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार भी देख सकेंगे।
-
वेबसाइट के अनुसार 28 नवंबर 2016 से रिजल्ट घोषित करना शुरू कर दिए गए है और यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी। जिसके अनुसार अभी उम्मीदवार नतीजे देखने में असफल भी हो सकते हैं, लेकिन 4 दिसंबर के बाद सभी उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
नतीजे अपलोड होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। यह परीक्षा 8824 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी और अधिक पद होने की वजह से परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।
-
बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस परीक्षा के माध्यम से करीब 3 लाख उम्मीदवारों को सलेक्ट किया जाएगा जो कि नेंस परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे। बता दें कि अगले महीने 18 दिसंबर को मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
-
आईबीपीएस ने 12 नवंबर, 13 नवंबर और 19 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था और करीब 15 दिन बाद ही नतीजे जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में उम्मीदवार जो नंबर हासिल करेंगे वो इक्यू पर्सनटाइल तरीके से दिए जाएंगे।
-
कैसे देखें रिजल्ट: अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं और उसके बाद IBPS RRB Office Assistant Result लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर अपने नतीजे देख लें।
