-
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और अब परीक्षा के स्कोरकार्ड रिलीज होने हैं, जिससे कि अभ्यर्थी अपने परिणाम देख सकें। इस परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
आईबीपीएस ने 28 नवंबर को इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए थे, लेकिन अभी तक उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड और मार्क्स देखने में सफल नहीं हुए हैं। अब बताया जा रहा है कि आईबीपीएस आज (5 दिसंबर 2016) परीक्षा के स्कोरकार्ड और मार्क्स वेबसाइट पर जारी कर देगी।
-
बता दें कि आईबीपीएस ने 12, 13 और 19 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, क्योंकि इस परीक्षा से करीब 3 लाख उम्मीदवार पास होने हैं और मार्क्स आने के बाद उम्मीदवारों के आगे का रास्ता साफ हो जाएगा।
-
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए तैयारी में जुटना होगा, क्योंकि अगले महीने 18 दिसंबर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में उम्मीदवार जो नंबर हासिल करेंगे वो इक्यू पर्सनटाइल तरीके से दिए जाएंगे।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना स्कोरकार्ड और मार्क्स देख लें।
-
बता दें कि आईबीपीएस की परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में होता है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है और उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होता है। जब प्रतिभागी इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाता है, तो उसे आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य माना जाता है। इसका तीसरा चरण होता है साक्षात्कार। हालांकि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है। इस परीक्षा में दो ही चरण होते हैं।
