-
इंस्टीट्यूट बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन बैंकों में रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। हाल ही में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट पदों की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था और अब इसके लिए मेंस परीक्षा का आयोजन होना है। आईबीपीएस ने अब परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
-
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस 18 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन करेगा और इस परीक्षा में वो लोग भाग लेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की हो।
-
वहीं आईबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे भी 28 नवंबर को जारी कर दिए थे, हालांकि परीक्षा के स्कोरकार्ड जारी होना बाकी है। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
-
प्रारंभिक परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था, क्योंकि उसमें मेंस परीक्षा के लिए करीब 3 लाख उम्मीदवार पास होने थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेंस परीक्षा में करीब 3 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। बता दें कि आईबीपीएस ने 12 नवंबर, 13 नवंबर और 19 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया था।
-
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। परीक्षा में एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना जरुरी है।
-
बता दें कि आईबीपीएस की परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण में होता है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है और उसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठना होता है। जब प्रतिभागी इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाता है, तो उसे आखरी चरण में हिस्सा लेने योग्य माना जाता है। इसका तीसरा चरण होता है साक्षात्कार। हालांकि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है। इस परीक्षा में दो ही चरण होते हैं।
