IBPS RRB 2017: यहां जानिए ऑफिस असिस्टेंट मेन परीक्षा का एनालिसिस
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के CWE RRB VI ऑफिस असिस्टेंट की मेन परीक्षा 12 नवंबर, 2017 को हुई थी। परीक्षा हो चुकी है और अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट्स का इंतजार है।
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के CWE RRB VI ऑफिस असिस्टेंट की मेन परीक्षा 12 नवंबर, 2017 को हुई थी। परीक्षा हो चुकी है और अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट्स का इंतजार है। इसी बीच एग्जाम एनालिसिस भी सामने आ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं मेन परीक्षा का एनालिसिस।
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षार्थियों को पेपर मोडरेट डिफिकल्टी लेवल का लगा। वहीं एक्सपर्ट्स की राय में भी डिफिकल्टी लेवल मोडरेट रहा। टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, पूरा प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं होने के कारण सिर्फ परीक्षार्थियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पेपर को मोडरेट लेवल का बताया गया है।
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: खबर के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि प्रश्न पत्र में कई विषयों पर सवाल नहीं पूछे गए जिसके कारण उम्मीदवार काफी कन्फ्यूज्ड दिखे। इसके अलावा क्वॉडरैक्टिक इक्वेशन के सवाल न्यूमेरिक सेक्शन में पूछे गए जिसके लिए उम्मीदवार तैयार नहीं थे। साथ ही भाषा खंड में कई तरह के नए सवाल भी पूछे गए थे। डिफिकल्टी लेवल को मॉडरेट बताया जा रहा है।
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: खबर के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 100 से ज्यादा सवाल अटेम्प्ट करने वाले गूड अटेम्प्ट जोन में हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार कटऑफ 70 तक होगी। वहीं खबर के मुताबिक, इस बार उम्मीदवारों ने ज्यादा सवाल अटेंप्ट किए। बता दें परीक्षा पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को अब नतीजे का इंतजार है। नतीजे दिसंबर, 2017 में जारी होंगे।
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: बता दें आईबीपीएस द्वारा इस साल कई पदों पर भर्ती होनी हैं। वहीं 8,518 ऑफिस असिस्टेंट/क्लर्क पोस्ट पर भी भर्तियां होनी हैं। गौरतलब है आईबीपीएस ने 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भी भर्तियां होनी हैं।
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam 2017: स्केल 1 ऑफिसर्स के 5,023 पद, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि) के 166, स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग) के 35, स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर) के 13, स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ) के 27, स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट) के 38, स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी) के 95, स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग) के 1,373, स्केल 3 ऑफिसर्स के 1,169, और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,298 पदों पर भर्ती होनी हैं। बहरहाल, चलिए जानते हैं कैसे आप अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।