-

IBPS RRB Exam: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए 16650 खाली पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है, जिसमें भर्ती अधिकारी (स्केल-I,II,III) और कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) शामिल है। आईबीपीएस भर्ती के लिए इसी साल नवंबर या दिसंबर में परीक्षा का आयोजन करवा सकता है। परीक्षा में बहुत कम समय है इसलिए एक सिस्टम और प्लान बनाकर पढ़ाई करना बहुत जरुरी है। आइए जानते हैं इस भर्ती के लिए कैसे तैयारी की जाए ताकि कम वक्त में इस परीक्षा में पास हो सके।
-
IBPS RRB Exam: अगर आपको परीक्षा में पास होना है तो पहले अपनी कमजोरी और स्ट्रेंथ के हिसाब से हर सेक्शन का टाइम बांट लें। वैसे रिजनिंग और एप्टीट्यूड सेक्शन के लिए 80 मिनट निकालें और 80 मिनट तक सिर्फ इस सेक्शन की ही तैयारी करें।
-
IBPS RRB Exam: उसके बाद हिंदी या अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू करें और इसे 20 मिनट दें। साथ ही जीके और कम्प्यूटर की भी लगातार पढ़ाई करते रहें और करीब 20 मिनट इन विषयों को भी दें। साथ ही समय होने पर बचे हुए सवाल करें और जल्दी-जल्दी सवाल हल करने की कोशिश करें। इसी के साथ सटीक उत्तर देने की कोशिश करें।
-
IBPS RRB Exam: वहीं रिजनिंग पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि अगर रिजनिंग के सवालों की अच्छी प्रेक्टिस की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा नंबर लाए जा सकते हैं। इसके लिए पहेलियां आदि पर ज्यादा ध्यान दें और इसे जल्दी- जल्दी हल करने की कोशिश करें। इसमें सिटिग अरेजमेंट, इनपुट-आउटपुट, रिश्ते, डिजिन मेकिंग आदि पर ध्यान दें।
-
IBPS RRB Exam: अगर जनरल अवेयरनेस की बात करें तो आप लगातार अखबार पढ़ें और करंट अफेयर पर अच्छी पकड़कर बनाकर आप इस विषय में अच्छे नंबर ला सकते हैं। आईबीपीएल में जनरल अवेयरनेस में ज्यादा सवाल करंट अफेयर के पूछे जाते हैं, जिसमें फाइनेंस और बैकिंग सेक्टर की करंट अवेयरनेस पर ज्यादा ध्यान दें। इसी के साथ अन्य सेक्शन का ध्यान भी रखें।
-
IBPS RRB Exam: वहीं हिंदी, अंग्रेजी में गलतियां, कम्प्रेहेंशन, क्लोज टेस्ट पर ज्यादा ध्यान दें। कम्प्रेहेंशन के ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं, इसलिए टाइम मैनजेमेंट के अनुसार इसकी प्रेक्टिस करें। जबकि कम्प्यूटर से जुड़ी बेसिक जानकारी ध्यान देकर आप अच्छे खासे नंबर हासिल कर सकते हैं।