-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने रीजनल रूरल बैंक्स (आरआरबी) के ग्रुप ए ऑफिसर (स्केल-1st, 2nd और 3rd) और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीटास्किंग) के लिए जल्द ही भर्ती आयोजित करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबीपीएस इसके लिए जुलाई महीने में आवेदन निकालेगा। इस एग्जाम के लिए 12 जुलाई से आवेदन किया जा सकता है।
-
अभी इस एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि आईबीपीएस ने इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पोस्ट फर्जी है। अभी आईबीपीएस ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
-
एनडीटीवी.कॉम ने आईबीपीएस अधिकारियों के हवाले से लिखा है, 'यह नोटिफिकेशन आधिकारिक नहीं है। आईबीपीएस जुलाई महीने में इस एग्जाम के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा (जैसा एग्जाम कैलेंडर में बताया गया है)।
-
जो उम्मीदवार रीजनल रूरल बैंक के साथ बतौर ग्रुप ए ऑफिसर(स्केल-1st, 2nd और 3rd) और ग्रुप बी- ऑफिस असिस्टेंट(मल्टिप्रपज) जुड़ना चाहते हैं, उन्हें कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए रजिस्टर करना होगा। इन पदों के लिए दो स्तर पर एग्जाम होंगे। दोनों ही एग्जाम ऑनलाइन आयोजित करवाए जाएंगे।
-
इस साल जनवरी महीने में आईबीपीएस द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक IBPS RRB VI के लिए एग्जाम सितंबर और नवंबर महीने में हो सकते हैं। ऑफिसर स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए प्री-एग्जाम 09.09.2017, 10.09.2017, 16.09.2017, 17.09.2017, 23.09.2017 और 24.09.2017 को होंगे।
-
वहीं स्केल 2nd और 3rd के लिए सिंग एग्जाम 05.11.2017 को होंगे। मैन एग्जाम ऑफिसर स्केल 1 के लिए 05.11.2017 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए 12.11.2017 होंगे।