-  

IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: IBPS RRB Office Assistant (Clerk) preliminary examination 2018 के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजों की घोषणा जल्द होगी। उम्मीदवार अपने नतीजे http://www.ibps.in पर चेक कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें IBPS ने RRB Officer Scale 1 परीक्षा के नतीजे 7 सितंबर 2018 को जारी कर दिए थे।
 -  
IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का ऑनलाइन तरीका। IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018 देखने के लिए सबसे पहले http://www.ibps.in पर जाएं। नतीजे जारी होने पर आपको “IBPS RRB Office Assistant Prelims Result 2018” दिखाई देगा।
 -  
IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि सबमिट करनी होंगी। डिटेल्स सबमिट करते ही आप नतीजे देख सकेंगे। आप चाहें तो रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।
 -  
IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: बता दें RRB 2018 Office Assistant preliminary exam 19, 25 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित हुआ था। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा देंगे। मेन परीक्षा 7 अक्टूबर को होगी।
 -  
IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: परीक्षा के एडमिट कार्ड सितंबर में ही जारी कर दिए जाएंगे। मेन परीक्षा परीक्षा के परिणाम अक्टूबर महीने में जारी किए जाएंगे। मेन क्वॉलिफाई करने वाले इंटरव्यू देंगे जो नवंबर 2018 में आयोजित होंगे।
 -  
IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2018: इंटरव्यू के बाद फाइनल उम्मीदवारों का चयन होगा। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों का प्रोविजनल एलॉटमेंट जनवरी 2018 में पूरा होगा।